कवर्धा: माहौल खराब करने वाले 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार… हिंदू मुस्लिम दंगे मे हुई गिरफ्तारी…..
कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा जिले में दो गुटों के बीच हुआ झंडा विवाद अब शांत हो गया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में कहा था कि किसी भी धर्म, जाति या समाज के लोग दोषी हैं, उसे बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस ने आज 11 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इससे पहले भी 93 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, कवर्धा पुलिस के अनुसार 16 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, इस प्रकरण में कुछ आरोपी फरार हो गए थे, जिनको गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस की टीम को अलग-अलग शहरों में भेजी गई थी,पुलिस और टेक्निकल टीम की मदद से नामजद और मुख्य आरोपी सहित 11 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें सैयय्द महफुज अली (28 वर्ष), मोहम्मद रिजवान खान (23 वर्ष), फैजलखान खान (19 वर्ष), नासिर खान (19 वर्ष), सैफअली खान (20 वर्ष), सरफराज खान (19 वर्ष), साजिद अली (26 वर्ष), रियाज हिंगोरा (24 वर्ष), सलमान खान (22 वर्ष), अयाज खान (27 वर्ष) और शोहित खान (19 वर्ष) शामिल है, इससे पहले भी 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।