2 फर्जी रिपोर्टर गिरफ्तार…. सरपंच के खिलाफ वीडियो बनाकर पैसे की मांग कर रहा था…साथ में पूर्व सरपंच गिरफ्तार

जांजगीर चांपा/ छत्तीसगढ़। कमरीद सरपंच के खिलाफ वीडिओ रिपोर्ट बनाकर पैसे की मांग करने के आरोप में पामगढ़ पुलिस ने दो कथित फर्जी रिपोर्टरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता पुनिता प्रजापति पिता नान्हूराम प्रजापति उम्र 27 वर्ष साकिन कमरीद सरपंच वार्ड नं.8 थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा ने लिखित आवेदन पत्र पेश कर दिनांक 19.07.2021 को थाना पामगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके गांव के भूतपूर्व सरपंच आरोपी जगराम गोड़ के द्वारा पीड़िता से रंजीश रखते हुये पीड़िता को जान से मारने की देख लेने की एवं पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में सचिव सहित उठवा लेने की धमकी देता था, जिससे पीड़िता परेशान रहती थी जो प्रकरण के आरोपी शुभम मिश्रा एवं सत्य ओमप्रकाश कश्यप स्वयं को टीवी रिपोर्टर होना बता कर पीड़िता के घर जाकर 5000 रू. की मांग किये।

जिस पर पीड़िता ने रूपये देने से इंकार कर दी तब प्रकरण के आरोपी शुभम मिश्रा उर्फ सोनू पिता स्व. अशोक मिश्रा उम्र 27 वर्ष निवासी शिवरीनारायण, सत्य ओमप्रकाश उर्फ भगत पिता सुन्दरलाल कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी शिवरीनारायण मिलकर कमरीद के पूर्व सरपंच जगतराम गोड़ उर्फ जग्गा पिता गोविंदराम गोड़ उम्र 62 वर्ष के माध्यम से दिनांक 17.07.2021 को पीडि़ता के विरूद्ध वीडिओ रिपोर्ट बनाकर पीडि़ता को अपमानित करने की मंशा से टीवी चैनलों में प्रकाशित कर दिए। इस आधार पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 309/21 धारा 384,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

error: Content is protected !!