मोदी जा रहे अमेरिका दौरे पर…. होगी बाइडेन से मुलाकात…. तालिबानी के बारे में हो सकती है चर्चा…..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर महीने के अंत में अमेरिका यात्रा पर जाने की संभावना है, अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे, इस साल की शुरुआत में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी की यह पहली यात्रा होगी। अंग्रेजी समाचार पत्र में सरकारी अधिकारियों के हवाले से प्रकाशित खबर में बताया गया है कि अमेरिका और भारत के सरकार के बीच तारीखों के लेकर हुए मंथन में 22 से 27 सितंबर के बीच एक विंडो बन रहा है, जब दोनों नेताओं की आपस में मुलाकात हो सकती है, अगर दौरा पक्का हो जाता है, तो दोनों नेताओं के बीच पहली बार फेस टू फेस मुलाकात होगी, वर्चुअली दोनों नेता तीन बार मुलाकात कर चुके हैं, जिसमें मार्च में क्वाड समिट, अप्रैल में पर्यावरण परिवर्तन सम्मेलन और जून में जी-7 की बैठक शामिल है,

मोदी ने इसके पहले सितंबर 2019 में अमेरिका की यात्रा की थी, जब उनके साथ तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, कोरोना महामारी के कम हो रहे असर के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के साथ चीन के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

error: Content is protected !!