क्या CM बघेल अब अपने राज्य में भी देंगे 50-50 लाख ? जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान कार ने 16 लोगों को घायल किया और 5 लोग मौत का शिकार हो गए….. पढ़ें पूरी खबर….

जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को कार से कुचलने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है ओडिशा से गांजा तस्करी कर दोनों आरोपी मध्यप्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को पकड़ा है, इस हादसे में 16 ग्रामीण घायल हैं, जबकि 5 लोगों की मौत की खबर है, लेकिन अधिकारिक पुष्टि सिर्फ एक ही मौत की है।

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला पथलगांव थाना क्षेत्र का है, कार क्रमांक एमपी 18 सी 5319 में गांजा भरा हुआ था। उस भीड़ तक पहुंचने से पहले कार सवार ने एक व्यक्ति को कुचला था , जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए भीड़ उसके पीछे भागी ।‌तब कार सवार युवक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी ।इतने में ही सामने दुर्गा विसर्जन करने जा रहे भक्तों को कुचलते हुए कार आगे निकल गई।

जशपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी बबलू विश्वकर्मा ( 21 वर्ष ) और शिशुपाल साहू ( 26 वर्ष ) को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं . छत्तीसगढ़ से पास हो रहे थे , पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई कर रही है, इस घटना की दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है, यह वीडियो आपको विचलित कर सकती है, क्योंकि तेज रफ्तार कार दुर्गा विसर्जन करने जा लोगों को बेरहमी से कुचल दिया, लोगों को कुचलने के बाद भाग रहे कार सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

क्या कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब , गांजा को काफी छुट और बढ़ोतरी दी जा रही है जिसके चलते यह हो रही है, लोगों में आक्रोश है और सवाल भी है राज्य के लोगों को का कहना है कि क्या? अब भूपेश सरकार 1-1 मृत लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए देती है या नहीं यह बड़ सवाल क्योंकि उत्तरप्रदेश में कुछ दिनों पहले प्रत्येक मृतक किसानों के परिजनों को 50-50 लाख देने का फैसला किया था।

error: Content is protected !!