कटगी : कब होगी अवैध कब्जा धारियों पर कार्यवाही ? …. 3 दिन की अल्टिमेटम जारी होने बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं… कुछ दुकानदारों ने फिर से लगा दिये टीन सेट…इस कारण रुका है कार्यवाही…। चमन बहार

When will illegal occupants take action? …. No action has been taken till now after the issue of 3 days ultimatum… because of this the action has stopped….

कटगी।

इन दिनों कटगी बस स्टैंड के दुकानदारों को अवैध कब्जा हटाने 3 दिन का अल्टिमेटम जारी किया गया था ,40-40 फीट की जगह को खाली करने का निर्देश कलेक्टर रंजत बंसल के द्वारा दिया गया था।

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि 3 दिन की अल्टिमेटम जारी होने बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई देखने को मिला यानी अवैध कब्जा धारियों की दुकानों पर बुलडोजर चलती इसी बीच कसडोल मे चाकूबाजी कांड के कारण कसडोल टीआई का तबादला होगा जिससे अवैध कब्जा पर कार्यवाही छोड़ी देर से देखने को मिलेगा।

कुछ दुकानदारों ने टीन सेट निकाला फिर लगा दिये…

यही देखने को मिला की बस स्टैंड के कुछ दुकानदारों ने अपने आगे किये कब्जा को हटा दिये थे लेकिन प्रशासन की कार्यवाही नही होने से फिर दुकानदारों ने टीन सेट लगा दिये। 18 नवंबर को जारी हुआ था अल्टिमेटम ,अब बहुत जल्द देखने को मिलेगी राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही।

error: Content is protected !!