CG- मौसम : छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश…. बंगाल की खाड़ी में बना अब तक का सबसे गहरा अवदाब…. जारी रेड अलर्ट के जिलों का नाम…. । चमन बहार
रायपुर।
भारत मौसम अनुसंधान विभाग ने आज सुबह-सुबह प्रदेश में बारिश का रेड एलर्ट जारी कर दिया, प्रदेश में सुबह जब लोग उठे तो जिन लोगों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हैं, उन्हें मौसम विभाग की ओर से भारी से भारी बारिश की चेतवानी का एसएमएस मिला, मौसम विज्ञान विभाग से मिली सूचना के मुताबिक एक गहरा अवदाब उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। जो तेजी से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। और आगे बढ़ते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ने के आसार हैं। हालांकि इसके छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद थोड़ा कमजोर होने की संभावना है। लेकिन इसके बाद भी इसका वेग जबरदस्त होगा, और इसकी वाह से प्रदेश में जम के बारिश होगी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वर्षा का मुख्य क्षेत्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ रहेगा। पिछले दिनों हुई भारी बारिश से महानदी में गंगरेल व शिवनाथ नदी तांदुला, खरखरा, मोंगरा बांधों से हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे डाउनस्ट्रीम के जिलों में बाढ़ के हालात थे।
मौसम विभाग के रेड अलर्ट वाले जिले……
बिलासपुर,कोरबा,रायगढ़,जांजगीर-चांपा,मुंगेली व महासमुंद, बस्तर, कांकेर व कोंडागांव मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:रायपुर,कोरिया,सूरजपुर,बलरामपुर, सरगुजा व जशपुर, रायपुर,बलौदाबाजार,गरियाबंद,धमतरी,दुर्ग,बालोद,राजनांदगांव,कबीरधाम,बेमेतरा ।