CG- गंगरेल बांध में बढ़ा वाटर लेवल : प्रति सेकंड 11 हजार 11क्यूसेक पानी की आवक… बहुत जल्दी आ सकती है गेट खोलने की नौबत…। चमन बहार

धमतरी । केचमेंट एरिया में झमाझम बारिश से गंगरेल बांध में आवक बढ़ गई है । गंगरेल बांध में प्रति सेकंड 11 हजार 11 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है । इसके चलते बांध का लेवल 345.23 तक पहुंच गया है ।

आपको बता दे कि अब तक 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में जलभराव क्षमता का 80 फ़ीसदी पानी भर चुका है । अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश और ज्यादा हुई तो गंगरेल बांध के गेट खोलने की नौबत आ सकती है । इसके साथ ही जिले के सोंदूर , दुधावा और माड्सिल्ली बांध में भी 55 प्रतिशत पानी का भराव हो चुका है ।

दूसरी ओर भारी बारिश होने से जिला प्रशासन सहित किसानों ने राहत की सांस ली है । इसके साथ ही प्रशासन ने नदी के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के भी निर्देश दिए है ।

इसके चलते बांध का लेवल 345.23 तक पहुंच गया है । बता दे कि अब तक 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में जलभराव क्षमता का 80 फ़ीसदी पानी भर चुका है ।

error: Content is protected !!