ब्रेकिंग- स्वास्थ्य मंत्री का हेड, बॉडी मसाज करवाते वीडियो वायरल : यह जेल है या मसाज पार्लर ? कमरे में टीवी, मिनरल वाटर भी…. मसाज का विडियो आया सामने… इस जेल में ऐसो आराम की व्यवस्था ! । चमन बहार

Video of Health Minister getting head and body massage viral: Is this a jail or a massage parlour? TV in the room, mineral water too… Video of massage came in front… Such a comfortable arrangement in this jail!

आये से अधिक मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होते ही बीजीपी ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला शुरू कर दिया है। वीडियो में आय से अधिक मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मसाज करवाते हुए दिखाई दे रहे है। दिल्ली की तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के कुल तीन वीडियो सामने आए है।

देखें विडियो….

https://twitter.com/AHindinews/status/1593822331029577728?t=Zq1EI6WhxUI6q7yQgx0RNg&s=19

तिहाड़ जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसी सुविधाओं के चलते तिहाड़ जेल प्रशासन कटघरे में खड़ा रहा है, लेकिन यह ताजा मामला इसलिये देश भर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि दिल्ली की आप सरकार ने खुद को हमेशा एक आम आदमी बताया है और विपक्षी पार्टियों पर उन्हें षड़यंत्र पूर्वक बदनाम करने का आरोप लगाया है।

दिलचस्प बात तो ये है कि आप की सरकार ने अभी तक मंत्री सत्येन्द्र जैन पर कोई कार्यवाही नहीं की है, ऐसे में ये भी आरोप लगने लगे हैं कि दिल्ली की आम आदमी सरकार जेल से चलाई जा रही है. बहरहाल जेल का सीसी टीवी फुटेज आने के बाद विपक्षी दल आम आदमी सरकार पर हावी हो चुकी है, भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेकर उनसे जवाब मांगा है, अब देखना लाजमी होगा कि केजरीवाल अब क्या सफाई देते हैं या फिर मंत्री पर कार्यवाही कर अपनी साख बचा पाते हैं।

error: Content is protected !!