राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र कुल 40,935 हितग्राहियों का सॉफ्टवेयर में हुई एन्ट्री…पंजीयन के समय 42 हितग्राहियों की एन्ट्री में हुई त्रुटि को सुधारने हो रही कार्यवाही ….

रायगढ़। कई हितग्राहियों के अकाउंट नंबर एक, अब सुधार के लिए भेजा पत्र के संबंध में खबरें समाचार में प्रकाशित हुई थी। जिसके संबंध में अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत जिले के कुल 774 ग्राम पंचायतों के पात्र कुल 40 हजार 935 हितग्राहियों का सॉफ्टवेयर में एन्ट्री की गयी है।

खबर में उल्लेख है कि 889 हितग्राहियों के बैंक खाते की प्रविष्टि गलत हो गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी ने बताया कि कार्य को समय-सीमा में पूर्ण किये जाने से जिले के केवल 42 हितग्राहियों के प्रविष्टि में दर्ज करते हुए समय कुछ त्रुटि हुई है, त्रुटियों में खाता नंबर में अंतर, आईएफसी कोड नंबर में अंतर या खाता नंबर अंकित नहीं किया गया है। त्रुटि सुधार हेतु शासन के पत्र अनुसार तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पत्र प्रेषित कर जानकारी संकलित करने के निर्देश दिए गए है। सुधार हेतु पोर्टल खोले जाने पर आवश्यक त्रुटि सुधार कर लिया जाएगा।

error: Content is protected !!