BIG NEWS: IAS की परीक्षा से भी कठिन पेपर होता है अम्पायर की परीक्षा….140 परीक्षार्थियों में केवल 3 ही परीक्षा पास कर सके….। चमन बहार
अहमदाबाद।
अहमदाबाद में अंपायरों के लिए लेवल-दो परीक्षा आयोजित किया गया था, इस परीक्षा का स्टैंडर्ड इतना हाई था कि 140 परीक्षार्थियों में से महज तीन ही इस परीक्षा को पास कर सके. बाकी 137 अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ा, बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल मिलाकर 37 सवाल पूछे गए थे जो काफी मुश्किल और दिमागी रूप से उलझन पैदा करने वाले रहे।
इन सवालों को देखकर परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों के भी सर चकरा गए.ऐसा पहली बार नहीं है कि इस परीक्षा में 98% से ज्यादा अभ्यर्थी फेल हुए हैं, बीसीसीआई का टेस्ट पेपर ही इतना कठिन होता है कि उसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती।