CG- आदिवासी किसान नेता दीवान को फिर मिली कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी…श्री दीवान को महासमुंद और गरियाबंद दो जिलों के प्रभारी बनाए गए…27 जिले के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष श्री जनक ध्रुव ने 27 जिलो के लिए प्रभारियों की सूची जारी की… । चमन बहार

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस ने प्रदेश के सभी 27 जिलों में संगठन को मजबूत बनाने दिशा में काम करना शुरू कर दिया। छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री जनक धु्रव ने छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में आदिवासी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए 27 जिलों के लिए 19 आदिवासी कांग्रेस नेताओं की सूची जारी की हैं।

इन 19 आदिवासी कांग्रेस नेताओं में 8 ऐसे जिन्हे दो-दो जिलों का प्रभारी बनाए गए है। छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक ध्रुव का कहना है इससे छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिवासी कांग्रेस के संगठन में मजबूती मिलेगी। सभी कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता है और निरंतर कांग्रेस को गांव से लेकर कस्बा और कस्बा से लेकर शहर तक मजबूत प्रदान करने के लिए पार्टी हित में रचनात्मक कार्य करते रहते है। जारी सूची के अनुसार संतोष दीवान को गरियाबंद और महासमुंद जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी प्रकार युवराज ठाकुर को रायपुर, मोहित धु्रव को बलौदाबाजार और कांकेर, रतिराम और कृष्ण टेकाम को बेमेतरा, राजनांदगांव, विजय ठाकुर को दंतेवाड़ा बस्तर, अनिल किस्पोट्टा को, बलरामपुर सरगुजा,शशि भगत को कोरबा और रायगढ़, लाल ताकेश्वर शास खुसरो को दुर्ग मुंगेली, शंकर ठाकुर को सुकमा और बीजापुर, आंनद टोप्पो को जांजगीर चांपा, श्रीमती वृंदा नेताम को बालोद, शिव भजन सिंह मरावी को कवर्धा, बिरेन्द्र एक्का को कोरिया, नीतीन तिर्की को जीपीएम, सरवन सिदार को बिलासपुर, विरेन्द्र मसीहा को नारायपुण, अजय कुजूर को जशपुर और नरोत्म पडोती को कोडागांव जिले के प्रभारी बनाए गए है।

error: Content is protected !!