पटवारियों का तबादला: बिलाईगढ़ तहसील के 35 पटवारियों का तबादला आदेश जारी… एसडीएम ने मनमाने तरीके से दिया तबादला का आदेश….
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ तहसील व उपतहसील में कार्यरत पटवारियों में बड़ी हलचल हो रहीं हैं। 35 पटवारियों को ट्रांसफर ऑर्डर मिलने जा रहा है , क्योंकि इसकी लिस्ट आज जारी हो गई । तहसील में लगभग तीन दर्जन से अधिक पटवारियों को उनके वर्तमान हल्कों से रवाना करने का आदेश दिया गया है । उनका ट्रांसफर दूसरे हल्कों में किया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ तहसील और उप तहसील के अंतर्गत कार्यरत कई पटवारियों की स्थानांतरण सूची जारी हुई है ।
एसडीएम बजरंग दुबे ने जानकारी दी है कि प्रशासनिक कसावट लाने की दृष्टि से जिला प्रशासन ने यह तबादला किया है । इसमें से कई पटवारियों के खिलाफ शिकायतें भी हैं , तो कुछ को उनकी अर्जी के आधार पर उनकी मनचाही जगह पर भेजा गया है । कई पटवारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है ।
सी एम बघेल द्वारा निर्देश के बाद ढाई साल से अधिक एक ही हल्के पर पदस्थ पटवारियों का किसी दूसरे जगह तबादला किया जा रहा है । इसके आड़ में कई ऐसे ट्रांसफर भी हो रहें हैं, जो ढ़ाई साल के दायरे से बाहर हैं, जैसा कि बिलाईगढ़ तहसील में देखने को मिला है |इसे निजी तुष्टिकरण या तानाशाही रवैया कह सकते हैं, एसडीएम ने शायद बिना जाने जिस पटवारी का ढ़ाई साल नहीं हुआ है उसका भी तबादला किया गया है । मजे की बात यह है कि सत्यनारायण ध्रुव राजस्व निरीक्षक को पटवारी का प्रभार बिना किसी विषम परिस्थिति में दिया गया है, उनके पास मुख्यालय भटगांव के अलावा अतिरिक्त हल्का दिया गया है । ऐसा अमूमन देखने को नहीं मिलता है । देखना यह है कि ऐसा कब तक चल पाता है ।
देखे पूरी सूची ….
ये छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ढाई साल के बाद ही पटवारियों का किसी दूसरे जगह तबादला किया जा सकता है । लेकिन बिलाईगढ़ तहसील में इसक उल्टा देखने को मिला है एसडीएम ने शायद बिना जाने जिस पटवारी का ढ़ाई साल नहीं हुआ है उसे भी तबादला कि सुची में नाम है, जो कि नियम के खिलाफ है अब देखा ये होगा कि क्या पटवारियों का ट्रांसफर होता है कि नहीं ?