BIG NEWS दुखद: स्वर कोकिला लता मंगेशकर की निधन…..

मुम्बई।आखिर जिसका डर था वो ही हुआ । भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया । कोरोना की कर्कश आवाज भारत की स्वर कोकिला को लील गई । आज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर कोरोना से जंग हार कर दुनिया को विदा कह गईं । आज उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली । 92 साल की लता जी की 8 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी , जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उनके भर्ती होने की खबर भी 2 दिन बाद 10 जनवरी को सामने आई थी । उन्होंने कोरोना और निमोनिया दोनों से 29 दिन तक एक साथ जंग लड़ी | उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU रखा गया था । लंबे समय से लता ताई का इलाज कर रहे डॉ . प्रतीत समधानी की देखरेख में ही डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी । इलाज के दौरान उनकी हेल्थ में सुधार भी देखा जा रहा था । उन्हें लगातार ऑब्जर्वेशन में रखा गया । करीब 5 दिन पहले उनकी सेहत में सुधार होना भी शुरू हो गया था । ऑक्सीजन निकाल दी गई थी लेकिन ICU में ही रखा गया ।

स्वर कोकिला , दीदी और ताई जैसे नामों से लोकप्रिय लता जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है । फैंस उनके ठीक होने की दुआएं कर रहे थे लेकिन आज इस बुरी खबर से करोड़ों संगीत प्रेमियों का दिल टूट गया । सैंकड़ों कालजयी गानों को अपनी आवाज देने वाली लता जी आज अनंत यात्रा पर चली गईं । घर के नौकर के पॉजिटिव आने के बाद आईं कोरोना की चपेट में लता जी लगभग दो साल से घर से नहीं निकली थीं । वे कभी – कभी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के लिए संदेश देती थीं । बढ़ती उम्र और गिरती सेहत के कारण वे अपने कमरे में ही ज्यादा समय गुजारती थीं । उनके घर के एक स्टॉफ मेंबर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका टेस्ट कराया गया था । 8 जनवरी को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।

error: Content is protected !!