तिल्दा-नेवरा : 108 लगाने पर डॉक्टर पहुंचते है उसी तरह 108 बार सच्चे भाव से भगवान नाम जपने पर स्वयं महादेव आते है – पंडित प्रदीप मिश्रा… हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ …। चमन बहार

Tilda-Nevra: On applying 108 doctors reach, in the same way Mahadev himself comes on chanting God’s name 108 times in true spirit – Pandit Pradeep Mishra..

संजय सेन.
तिल्दा।


तिल्दा नेवरा में चल रहे सप्त दिवसीय श्री कांवर शिवमहापूराण के 6 वे दिन संडे होने के कारण आध्यात्मिक महाकुंभ में छुट्टी के दिन होने के के कारण लाखो लोगो ने लगाई डुबकी भीड़ के कारण पंडाल तुछ नजर आया लोग सड़क में और जहा जगह मिले वहा बैठकर कथा वही मुस्लिम समाज के ईदगाह मैदान में भी भक्त विराजमान होकर कथा सुन रहे थे तो हजारों लोगो ने केवल पंडाल को स्पर्श कर वापिस घर लौट गए।


कथा में आज पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा की आप खुलकर बिना किसी झिझक के भोलेनाथ का मंदिर जाकर पूजा किया करो आसऔर चाहे कोई बोले या ना बोले आप श्री शिवाय नाश्तुभ्यम और बोल बम का जय घोष लगाते रहो आज कथा में पशुपति व्रत के बारे में वर्णन करते हुए कहा की आज लोग व्रत को आडंबर और दिखवा बना रहे है जबकि की भगवान के व्रत में कोई तामझाम नही सीधा सा सरल है कोई भी पहले सोमवार को व्रत प्रारंभ करे और 5 सोमवार लगातार करना है मंदिर में 6 दीप लेजाना घर से कोई मीठा बनाकर ले जाना है 5 दिया जालना है और एक दीप को बिना जलाए घर लाना है बस इतना सा काम है। तिल्दा नेवरा में ट्रैफिक कंट्रोल फेल रहा और वही पंडाल बहुत छोटा पड गया तिल्दा नेवरा के छोटे व्यापारियों की चमकी किस्मत घाशीदाश चौक में चाय का ठेला लगाने वाले दमन साहू ने बताया की कुछ माह पूर्व वह कर्ज के कारण चाय का दुकान खोला था की एक टाइम चाय और एक टाइम पढ़ाई कर सके लेकिन जब से शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ है तब से उनकी बिक्री कई गुना बढ़ गई जिससे कर्ज चुकाने के लिए पैसे दो दिन में ही पूरा हो गया और साल भर के पढ़ाई के लिए पैसा कमा भी लिया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता जूटे ट्रैफिक और सेवा कार्य मे सेवा कार्य के लिए प्रसिद्ध स्वयं सेवी संस्था आरएसएस के कार्यकर्ता ट्रैफिक व्यवस्था सम्हाल रहे है और नाश्ता पानी चाय अल्पहार आदि सेवादारी कार्य में सेवा दे रहे हैं

सुलभ शौचालय जैसे सुविधा रही ठप्प…

लाखो के भीड़ के लिए सुलभ शौचालय जैसी सुविधा कई स्थानो में अनुपलब्ध रही और शासन के द्वारा लाई गई बायो चलित शौचालय के लीकेज से भक्तो को भारी परेशानी उठानी पड़ी

error: Content is protected !!