कटगी : जोंक नदी मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा पानी मे विषैले पदार्थ डालने से हजारों मछली मरे… लोगों ने बोरे में भरकर ले जा गये घर…अभी भी मर रही कई प्रकार की मछली…. । चमन बहार
Thousands of fish are dying in the Jonk river due to the poisonous substance being put in the water by an unknown person.
कटगी।
ग्राम पंचायत कटगी के जोंक नदी मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा नदी की पानी मे जहर डालने की खबर तेजी से फैल रही है नदी मे हजारों मछली की मर गई है और मरती है जा रही किसी जहरीला पदार्थ को नदी के पानी मे डाला गया है जिसके चलते मछली मरती ही जा रही है वही आपको बताते चले कि जागरुक व्यक्तियों द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कराने की बात भी की जा रही है आज तक कटगी जोंक नदी में ऐसा मामला सामने नही आया था लेकिन असमाजिक तत्वों द्वारा ऐसे कृत्य करना अपराध है गांव के लोगों द्वारा मछली को खाने घर ले जा रहे है अनगिनत किलोग्राम मछली मर गईं है । लोगों ने यह भी बताया की कई प्रजातियां की मछली मिली है और 4 से 5 किलोग्राम तक की मछली लोग ले गये है।
मछली मरने से नदी और लोगों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव…
नदी में मछली नही होना यह काफी बुरी बात है क्योंकि नदी हो या तालाब मछली पानी को साफ रखती है मछली नही रहेगी तो पानी जल्दी गंदा होने लगेगा ,जिसके चलते नदी मे नहाने वाले लोगों पर बुरा प्रभाव होगा अभी ठंड का मौसम है और गर्मी मे पानी कम होगी और मछली नही होगी तो चर्मरोग, खुजली जैसे बीमारियों का सामना लोगों करना पड़ेगा।
हांलांकि कुछ दिनों बाद ही इसका प्रभाव देखने को मिलेगा क्यों मछली पानी मे मरी है तो स्वाभाविक से बात है वह पानी गंदा जरुर करेगा पानी से बदबु भी आ सकती है जिससे नदी मे प्रतिदिन स्नान करने वाले के लिए यह बुरी खबर साबित हो सकती है।