पुरे देश में छुट्टी: इस दिन होगी छुट्टी…. केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश…. देखें आदेश की प्रति….
नई दिल्ली।केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर 14 अप्रैल 2021 को देशभर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा है। संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर इस साल भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) ने अधिसूचना जारी कर दी है। केन्द्र सरकार ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर बृहस्पतिवार, 14 अप्रैल 2022 को पूरे भारत में अवकाश घोषित किया है।
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में यह बताया गया कि परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 (1881 का 26) की धार 25 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए।
केन्द्र सरकार द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस गुरुवार 14 अप्रैल 2022 को पूरे भारत में अवकाश घोषित करती है। इसमें आगे बताया गया है कि इस मौके पर सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ही केन्द्रीय सरकारी कार्यालय देशभर में बंद रहेंगे।