CG: चोरी की बाईक को बेचने ग्राहक खोज रहे थे चोर… चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार….दो आरोपी गिरफ्तार…। चमन बहार

Thieves were looking for customers to sell stolen bikes… Janjgir-Champa police arrested…. Two accused arrested

जांजगीर -चांपा।

जांजगीर चांपा पुलिस ने 2 मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया , यह मामला प्रार्थी दुर्गेश देवांगन पिता परदेशी देवांगन उम्र 23 वर्ष सा० कवर पारा चांपा थाना चांपा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.11.22 को मो०स० क. CG 11 BC 1350, चेचिस नं. ME4IC3660588105662, इंजन नं JC369189102, काई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना में माल मुलजिम का पता तलाश किया मुखबीर से सूचना मिला कि राजापारा निवासी माखन सिंह कवर एवं छोटू राम सिन्हा सा कुरदा के द्वारा चोरी किये मोटर साइकिल नंबर CG 11 BC 1350 को बिक्री करने हेतु ग्राहक का तलाश कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहन के तलब कर पूछताछ करने पर जुम्र स्वीकार किया।

थाने में गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम लिया, मेमोरेण्डम में माखन सिंह कवर पिता गणेश राम कवर उम्र 23 साल सा० राजापारा चांपा द्वारा उक्त मो०सा० को दोनों एक साथ मिलकर चोरी करना एवं अपने घर में छुपाकर रखना बताये एवं आरोपी छोटूराम सिन्हा पिता विश्राम सिन्हा उम्र 21 वर्षे सा० कुरदा ने मेमोरेण्डम में चोरी करना बताये, वाहन को बरामद कर जप्त किया गया दिनांक को घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 28.12. 22 को 12:30, 12.40 बजे विधीवत गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा लीलाशंकर कश्यप के निर्देश व मार्गदर्शन पर जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रआर अनिल अजगल्ले, प्रकाश राठौर, अजय चतुर्वेदी आरक्षक माखन साहू, गौरी शंकर राय, श्रीकांत सिंह, नितिन दिवेद्धी एवं थाना चांपा स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!