इन दिनों चित्रकूट जलप्रपात देखने लायक ,दिख रही हैं काफी खूबसूरत….
रायपुर। छत्तीसगढ़ की पहचान चित्रकूट जलप्रपात जो बस्तर जिले की सुंदरता कहीं जाती है यह इंद्रावती नदी पर स्थित एक सुंदर जलप्रपात है।इस जलप्रपात से इन्द्रावती नदी का जल प्रवाह लगभग 90 फुट ऊंचाई से नीचे गिरता है। यह जलप्रपात इन दिनों बरसात के समय में काफी खूबसूरत नजर आ रही है, उन्हें देखने राज्य समेत अन्य राज्यों के पर्यटक इन्हें देखने आते हैं। जो इतनी सुंदर जलप्रपात को अपने मोबाइल कैमरे पर कैद कर रहे हैं।
यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जलप्रपात की दूरी करीब 274 किलोमीटर की दूरी पर है। यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ का अकेला ऐसा जलप्रपात है जो सबसे चौड़ाऔर लंबा और सबसे ज्यादा जल प्रवाह करता है। यह करीब 750 मीटर चौड़ी है यानी कहा जाए तो पौन किलोमीटर, यहां जगदलपुर के स्थिति पिकनिक स्पॉट के लिए प्रसिद्ध है। यह जलप्रपात जंगलों से घिरा हुआ है जिसके चलते और भी खूबसूरत नजर आता है गर्मी के दिनों में यहां भी काफी खूबसूरत नजर आता है हालांकि पानी की कम रहती है। यहां इन दिनों घूमने के लिए अच्छी जगह है। अभी से ही काफी संख्या में लोग आ रहे हैं।
आपको बता दें कि यह इतनी मशहूर है कि छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों के पुस्तकों में भी इनकी फोटो छपी हुई है। जिसे बच्चे भी अपने पुस्तक पर देख लेते हैं।