CG: फूलों की खेती से गुलाब और पोषण की बदली दुनिया….गेंदा और डेजी की बिक्री से कमाये 2 लाख 20 हजार रूपए…. दूर तक बिखरी फूलों की अनोखी छटा…। चमन बहार
The world of rose and nutrition has changed from the cultivation of flowers….Earned 2 lakh 20 thousand rupees from the sale of marigold and daisy….The unique shade of flowers scattered far and wide…. Chaman Bahar
राजनांदगांव ।
गुलाब साहू एवं पोषण साहू के खेतों में दूर तक गेंदे एवं डेजी के फूलों की अनोखी छटा बिखरी हुई है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम मनगटा में फूलों की खेती से गुलाब साहू एवं पोषण साहू की दुनिया बदल गई है।
पोषण साहू ने बताया कि फूलों की माला एवं डेकोरेशन के लिए गेंदे एवं डेजी के फूलों की मार्केट में बहुत डिमांड है। यहां के फूल राजनांदगांव शहर के अलावा भिलाई एवं दुर्ग के मार्केट भी भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि धान की खेती के अपेक्षा फूलों की खेती में कम मेहनत लगती है। फूलों की बिक्री से अभी तक 2 लाख 20 हजार रूपए की आय हुई है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पुष्प क्षेत्र विस्तार अंतर्गत गेंदा के फूलों की खेती के लिए शासन की ओर से 16 हजार रूपए का अनुदान मिला है। पोषण साहू ने बताया कि अब वे बांस की स्टेकिंग लगाकर गेंदे की खेती करेंगे। जिससे ज्यादा फूलों का उत्पादन होगा। अभी मार्केट में गेंदा 50 रूपए प्रति किलो और डेजी 100 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक्री हो रही है।
उन्होंने बताया कि धान के बदले गेंदा की खेती के लिए उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रोत्साहन राशि लगभग 30 हजार रूपए प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी विभाग से उन्हें कीटनाशक, खाद एवं तकनीकी मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है। सहायक संचालक उद्यानिकी राजेश शर्मा ने कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को सतत मार्गदर्शन दिया जा रहा है एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।