सेमीफाइनल की हार से पाकिस्तान बौखलाई हसन अली को बता रही मैच का विलेन फैंस – हसन अली शिया मुस्लिम है उनकी भारतीय पत्नि को लोग गाली दे रहे हैं…. जानें सब का कारण….
नई दिल्ली । टी 20 वर्ल्ड कप के दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है , इस टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड को हराने के बाद से पाकिस्तान की टीम को खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था , लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का सपना चूर – चूर कर दिया , पाकिस्तान आराम से सेमीफाइनल मैच जीत जाता , लेकिन एक गलती ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
बता दें कि पाकिस्तान इस मैच को जीतकर आराम से फाइनल में अपनी जगह बना सकता था , लेकिन हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़कर पूरी तरह मैच को ऑस्ट्रेलिया के हक में मोड़ दिया, 19 वें ओवर में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप कर दिया और अंत में वही निर्णायक भी साबित हुआ . वेड उस वक्त 21 रन बनाकर खेल रहे थे ।
इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर शाहीन अफरीदी को 3 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई ,
हसन अली पति-पत्नी हो रहे हैं ट्रोल….
लोगों ने भी निकाला गुस्सा हसन अली पाकिस्तान की हार में सबसे बड़े विलेन साबित हुए, जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस ने उनके ऊपर जमकर गुस्सा निकाल रहे है, हसन अली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है , उन्हें लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने कई तरह के मीम्स ट्वीटर पर शेयर किए हैं। कई फैंस ने भद्दे गाली जैसे कम्मेट किये , वही दोनों पति पत्नी को गाली दे रहे दरअसल एक कैच छोड़ दिये इसी कारण इस मैच का विलेन सावित हो रहे हैं ।
इस हार पाकिस्तान के फैंस बौखलाई है। कई भैंस ने तो यह भी कह दिया कि उनकी पत्नी भारतीय है इस कारण वह कैच छोड़ दिये जिसके कारण पाकिस्तान मैच हार गई, वही शिया मुस्लिम के नाम पर भी बदनाम कर रहे हैं,
- टूटा पाकिस्तान का सपना….
- ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 2021 आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया ,इस जीत के बाद अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना रविवार को न्यूजीलैंड से होगा , मोहम्मद रिजवान ( 52 रन पर 67 ) और फखर जमान ( 32 रन पर 55 रन ) के शानदार अर्धशतकों ने पाकिस्तान को 176-4 के स्कोर पर पहुंचा दिया, रिजवान और जमान के अलावा , बाबर आजम ( 34 में से 39 ) ने भी पाकिस्तान के लिए बल्ले से बहुमूल्य योगदान दिया , जबकि मिशेल स्टार्क ( 2/38 ) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे।
- जवाब में , डेविड वार्नर ( 30 में 49 रन ) , मैथ्यू वेड ( 17 में से 41 ) , मार्कस स्टोइनिस ( 31 रन पर 40 ) और मिशेल मार्श ( 22 रन पर 28 ) की महत्वपूर्ण पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को 19 ओवर में 5 विकेट के साथ लक्ष्य का पीछा करने में मदद की।