बारिश में भीगते खरौद कालेज के छात्रों ने दिया धरना….13 सुत्रीय मांग को पुरा करना बड़ा मुद्दा…. प्राचार्य समेत कॉलेज स्टाफ द्वारा छात्रों से दुर्व्यवहार कि जा रही…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के काशी कहे जाने वाले खरौद नगर के लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय में आज 13 तारीख को ABVP के छात्रों ने धरना प्रदर्शन दिया।

बारिश में भीगते छात्र लगातार नारे लगाते रहे – प्रिंसिपल बाहर निकलो, ये कालेज नहीं ही किसी कि बाप की ऐसे लगा था छात्रों के द्वारा नार लगाए जा रहे थे प्राप्त जानकारी के अनुसार ABVPके छात्रों कि 13 मांगे हैं।

कॉलेज प्रशासन द्वारा गलत रुप से एडमिशन जिसकी जांच और उचित कार्रवाई , कॉलेज में साइकिल बाइक पार्किंग की जगह , लक्ष्मणेश्वर कॉलेज में पीजी का दर्जा, महाविद्यालय में पेयजल और साफ सफाई कि व्यवस्था प्रचाजर्य और कॉलेज स्टाफ द्वारा छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार , नियमित शिक्षक की कमी जैसे मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन दिए। जिस पर कालेज में पुलिस बल भी तैनात की गई थी। लेकिन छात्रों का हौसला नहीं टुटा और डटे रहे। फिर ABVP के छात्रोंं आश्वासन दिया गया।

error: Content is protected !!