छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : शराब की बोतल पर निकला सांप…देशी शराब की बोतल पर जहरीला सांप करैत… यहां का है मामला… सेल्समैन ने कही यह बात…। चमन बहार

The snake found on the bottle of liquor … The poisonous snake that came out on the bottle of country liquor … Here is the matter … The salesman said this thing ….

जांजगीर-चाम्पा।

प्रदेश के जांजगीर -चांपा जिले की ब्लाक पामगढ़ कि देशी शराब दुकान का एक बड़ा खबर आ रहा है कि देशी शराब की बोतल पर सांप पाया गया है, शराब की बोतल में जहरीला सांप करैत मिलने की बात सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी और इस घटना को देखकर लोग डरे हुए नजर आए. शराब की बोतल में सांप मिलने के बाद हड़कम्प है, वहीं आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. लापरवाही से शराब पीने वाले की जान भी जा सकती थी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनसरी गांव के वीरेंद्र दास अपने साथी के साथ पामगढ़ की शराब दुकान गया हुआ था, जहां उसने देशी शराब खरीदी और पीने के लिए पास ही बैठ गया,जैसे उसने शराब की बोतल खोलने लगा, तब देखा कि उसे मरा हुआ सांप तैरता नजर आया, जिसे देखकर वह डर गया और इस बात की जानकारी अपने साथी को दी, धीरे से यह बात आग की तरह फैल गई और देशी शराब दुकान में लोगों की काफी भीड़ जुट गई, शराब की बोतल सील बंद थी, इस तरह की लापरवाही से युवक की जान भी जा सकती थी।

सेल्समैन ने कही यह बात…

पामगढ़ की देशी शराब दुकान के सेल्समेन शिव दयाल बर्मन ने बताया कि शराब कार्टून में भट कर आता है, जिसे हम वितरित करते हैं. शराब वेयर हाउस से आती है और बोतल में 14 अक्टूबर 2022 का सील लगा हुआ है.

error: Content is protected !!