बलौदाबाजार:जमीन सीमांकन करने गये राजस्व निरीक्षक के साथ अनावेदक पक्ष द्वारा मारपीट… आरोपी सगे भाइयों के खिलाफ अपराध दर्ज….

बलौदाबाजार।

तहसीलदार के आदेश पर अर्जुनी स्थित एक भूमि का सीमांकन करने गये राजस्व निरीक्षक के साथ अनावेदक पक्ष द्वारा मारपीट किये जाने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है ‌‌। पटवारी संघ बलौदा बाजार द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की गई है ।

वहीं प्रार्थी राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।‌‌‌‌

इस संबंध में संजय कुमार साहू पिता रामरतन साहू निरीक्षक , राजस्व निरीक्षक मण्डल राजस्व अर्जुनी , तहसील बलौदाबाजार ने धाना सिटी कोतवाली में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है

कि वह तहसीलदार बलौदाबाजार के आदेशानुसार आवेदक नरेन्द्र सिंह चावला पिता हरीसिंह चावला , निवासी बलौदा बाजार के ग्राम मुढीपार , प.ह.न. 11 , रा.नि.मं. अर्जुनी स्थित भूमि का सीमांकन करने विधिवत सूचना उपरांत आवेदक एवं उसके पुत्र , पुत्री अनावेदक , हल्का पटवारी नन्दराम साहू , तेजपाल दुबे , ग्राम कोटवार संतोषदास मानिकपुरी एवं ग्राम कोटवार खैरताल विष्णुदास मानिकपुरी के साथ मौके पर सीमांकन का कार्य किया जा रहा था ।

उसी दौरान अनावेदक संजय एवं उसके भाई निवासी करमनडीह द्वारा विवाद करते हुए राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट व गाली – गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई जिससे आहत प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है ।

पुलिस द्वारा आरोपी द्वय के विरूद्ध धारा 294 , 506 , 186 , 353 , 332 , 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है, प्रार्थी द्वारा घटना के सूचना अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलौदाबाजार व तहसीलदार बलौदाबाजार को भी दी गई है ।

error: Content is protected !!