BREAKING: पल भर में राख का ढेर बना प्लेन…. एक ही समय में 3 विमान क्रैश… हादसों से आसमान हुआ काला… आसमान से गिरने लगी आग…। चमन बहार

The plane became a pile of ashes in a moment…. 3 planes crashed at the same time… The sky turned black due to the accidents… Fire started falling from the sky

राजस्थान के भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। भारतीय वायुसेना के जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वहीं मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी। वहां अभ्यास चल रहा था। दुर्घटना के दौरान Su-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। सर्च एंड बचाव कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और उनसे घटना की जानकारी ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव अभियान में भारतीय वायुसेना की मदद करने का निर्देश दिया है।

हादसे में शिकार दोनों फाइटर जेट के पायलट का अभी कोई सुराग नहीं मिला है। उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि मुरैना में हुए हादसा दोनों फाइटर जेट के टकराने की वजह से हुआ हो, क्योंकि दोनों की जैट एक ही जगह पर क्रैश हुए हैं। पायलट ने समझदारी से जैट को जंगल में क्रैश कराया है। ये हादसा हवा में दोनों फाइटर जेट के टकराने से हुआ है या नहीं, इसे पता करने के लिए इंडियन एयरफोर्स कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!