CG: झोपड़ी से पक्के आवास का सफर, सपना हुआ सच…प्रधानमंत्री आवास योजना से बरसों पुरानी मुराद हुई पूरी…। चमन बहार

The journey from slum to permanent residence, dream come true… Pradhan Mantri Awas Yojana fulfilled years old wish..

कवर्धा।

जिला मुख्यालय कबीरधाम से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ग्राम झलका जो ग्राम पंचायत घोठिया में आता है। इसी गांव में रामकुमार टंडन अपने परिवार के साथ रहते है। इनके परिवार में पत्नी एवं तीन बच्चे है एवं इनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब होने के करण वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी प्रदान कराने में असमर्थ थे। किसी तरह मजदूरी करते हुये अपना व अपने परिवार के दायित्वों का निर्वहन करते हुए जीवन व्यतीत कर रहे थे।

पैसे की आवक सीमित और परिवार की बड़ी जिम्मेदारियों को निभाते-निभाते आंखो से खुद का पक्का आवास होने का सपना कही दूर खो गया था। ऐसे में ग्राम पंचायत के द्वारा इन्हे जानकारी दी गई की शासन से प्राप्त सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 आकड़ों में इनका नाम अनुसूचित जाति के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण हेतु पात्रता की सूची में सम्मिलित है। ग्राम सभा के अनुमोदन के पश्चात इनके नाम में वर्ष 2019-20 में आवास की स्वीकृति प्रदान की गई।
आवास स्वीकृति के पश्चात प्रथम किस्त 25 हजार रुपए की राशि जैसे ही उनके खाते में हस्तातंरित की गई इनके द्वारा आवास निर्माण के कार्य को प्रारंभ कर दिया गया।

आवास निर्माण के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से इन्हें 95 दिन का रोजगार भी मिल गया।इस तरह रामकुमार टंडन अपने पक्के आवास को बनाने के लिए उसमें रोजगार भी प्राप्त हो गया। विभाग के इंजीनियरों द्वारा इन्हें तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया तथा इनका अपना पक्का आवास बनकर तैयार हो गया। इसी प्रकार आवास निर्माण की स्थिति के अनुसार उनके खाते में बचे हुए रुपये चरणबद्ध उन्हे द्वितीय,तृतीय एवं अंतिम किस्त की राशि प्रदान किया गया जिससे निर्धारित समय सीमा पर आवास निर्माण का कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण हो गया।

शौचालय युक्त आवास के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ मिलने से इनके जीवन स्तर मे बहुत सुधार हुआ है।आज योजनाओं का लाभ लेते हुये रामकुमार टंडन अपने परिवार के साथ अपने गांव में पूरे सम्मान व खुशहाली से जीवन व्यतीत कर रहे है एवं शासन को धन्यवाद दे रहा है।

error: Content is protected !!