समस्या : शिवरीनारायण पुल पर मवेशियों का जमावड़ा…. गायों के चलते लग जाती है वाहनों की लंबी कतार…. जिम्मेदार मौन…। चमन बहार

The gathering of cattle at the Shivrinarayan bridge…. Due to the cows, the queue of vehicles starts…. Responsibility silence…. Chaman Bahar

दुर्गेश साहू .

शिवरीनारायण ।

शिवरीनारायण के महानदी के पुल के ऊपर मवेशियों का आवारा मवेशी बैठा रहता है इससे पुल से आने-जाने भारी वाहनों के चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रात के समय मे इन मवेशियों के कारण कई बार तो महानदी पुल के ऊपर में हादसा का कारण बना जाता है इसके बाद प्रशासन द्वारा इन मवेशियों को पुल से हटाने के लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा है शबरी सेतु पुल में लागतार मवेशियों का अड्डा बना हुआ है और पुल में रोजाना सैकडों की संख्या में वाहनों को आना-जाना है लगा रहता है ।

पुल में दिन रात लावारिस मवेशियों बैठने से हादसा की अशंका बढ़ रही है दिन के समय तो ट्रक और बस जैसे गाड़ी दिन के समय मवेशियों के चक्कर मे वाहन पर फंस जाता है मवेशियों को हटाने के लिए कई बार तो ट्रक चालक स्वयं उतरकर मवेशियों को हटाते है इसके बाद अपने वाहन को धीरे-धीरे निकालते है कई बार बड़े गाड़ी के चपेट में आने के बाद मवेशियों गंभीर हो जाते है।

error: Content is protected !!