अजब गजब राजनीति : गरबा कार्यक्रम बना राजनीति का अखाड़ा…. प्रशासन की अड़ंगे के कारण हो रही राजनीति… आयोजन की जगह का लड़ाई…. पढ़ें किसने क्या कहा… जाने पूरा मामला…। चमन बहार

बलौदाबाजार।

यह पुरा मामला ससंदीय सचिव व विधायक शकुंतला साहु के विधानसभा कसडोल का मामला है यहां वर्षों से जय माँ दुर्गा गरबा समिति के तत्वावधान में गरबा का आयोजन किया जा रहा है , लेकिन इस बार नगर में आयोजित समिति के 2 फड़ होने के कारण पूरा गरबा राजनीतिकरण के भेंट चढ़ता नजर आ रहा है । बता दे कि एक समिति को जनपद पंचायत और नगर पंचायत के सेंटर गरबा आयोजन का परमिशन दिया गया है , लेकिन दूसरे समिति को अब गुरुघासीदास मैदान में जगह देने के लिए प्रशासन अड़ंगे लगा रही है और तरह – तरह के बहाने बनाकर जगह नहीं दी जा रही है , जबकि अभी हाल ही में 2 कार्यक्रम सम्पन्न हो चुके हैं ।

विदित हो कि समिति द्वारा उक्त जगह के लिये बाकायदा पत्र लिखकर कलेक्टर और एसडीएम से भी जगह आवंटित करने की गुहार लगाई गई है , लेकिन अभी तक परमिशन नहीं मिली है , इस कारण सोमवार को समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता प्रशासन से मिलकर परमिशन देने की मांग की है नहीं तो आंदोलन चेतावनी दी है ।

गौरतलब है कि सप्ताह से 500 से अधिक बच्चों को गरबा नृत्य सिखाया जा रहा है और गरबा स्थल पर बाकायदा टेंट भी लगाया जा रहा लेकिन अब गरबा समिति को परमिशन नहीं मिलने पर समिति अलावा बच्चों भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं और परमिशन नहीं मिलने पर एसडीएम कार्यालय के घेराव सहित पैदल मार्च करते हुऐ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की बात कही जा रही है ।

प्रभारी मंत्री से भेंट भी असफल

सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल सर्विलांस सिस्टम लोकार्पण कार्यक्रम में बलौदाबाजार पहुंचे हुए थे । इस दौरान समिति के सदस्य अपनी मांगों को लेकर प्रभारी मंत्री से मुलाकात कर जगह देने की बात कही । जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल कलेक्टर को निराकरण करने की बात कही , लेकिन इसके बाद कलेक्टर ने भी जगह में गरबा की परमिशन से इंकार कर दिया । बहरहाल अब आगे देखना होगा कि समिति के सदस्य अपनी मांगों को लेकर कहा तक फरियाद लगाते हैं ।

नगर उपाध्यक्ष कर रहे आयोजन सफल करने की कोशिश..

तमाम कोशिशों के बाद हाई स्कूल मैदान न मिलने के बावजूद समिति का उत्साह कम होता नजर नहीं आया, और नई जगह तैयारी शुरू कर दिया गया है। बस स्टैंड के पास बाई पास से लगे ऋत्विक मिश्रा के खाली पड़े मैदान को तैयार किया जा रहा है, भव्य गरबा आयोजन की उम्मीद नजर आ रही है, उपाध्यक्ष गरबा आयोजन को सफल बनाने लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। वही इस आयोजन को सफल बनाने में समिति और चंदन साहू आयोजन को लेकर अपनी पूरी कोशिश कर रहें हैं । जिससे लोगों में फिर से उत्साह बढ़ गई है अब देखना यह होगा की गरबा आयोजन सफल हो पाता है कि नहीं ?

प्रशासन का अड़ंगा लगाना गलत लगातार 5 वर्षों से गरबा होता आ रहा है , नगर पंचायत ने भी एनओसी जारी कर दी है , बावजूद प्रशासन द्वारा अड़गा लगाना गलत है । बच्चों के हितों को देखते हुए प्रशासन को परमिशन देना चाहिए ।

ऋतिक मिश्रा उपाध्यक्ष , नगर पंचायत कसडोल

आंदोलन के लिए बाध्य होंगे हम लोग 5 वर्षों से गरबा करवा रहे है , लेकिन इस तरह से प्रशासन द्वारा भेदभाव करना गलत है । अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

गजेन्द्र कुमार साहू , सहसचिव , जय मां दुर्गा गरबा समिति कसडोल।

error: Content is protected !!