ब्रेकिंग : महिला शिक्षिका को छात्रा से हुई प्यार…प्यार खातिर शिक्षिका ने कराया लिंग परिवर्तन…स्कूल की छात्रा से की शादी…। चमन बहार

The female teacher fell in love with the girl student. For the sake of love, the teacher got her gender changed. Married to a schoolgirl.

राजस्थान।

अजब-गजब मामला सामने आया,महिला टीचर ने स्कूल की छात्रा से शादी करने के लिए सर्जरी से लिंग परिवर्तन करा ली। जेंडर बदल कर अपनी प्रेमिका संग शादी कर ली। मामला राजस्थान के भरतपुर का है। मीरा की हरकतें बचपन से ही लड़कों जैसी थी। वह लिंग परिवर्तन करवाकर आरव बन गई। फिजिकल टीचर मीरा डीग उपखंड के मोती का नगला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थी।

मीरा ने स्कूल में पढ़ने वाली कल्पना नाम की छात्रा को कबड्डी का खेल सिखाया और कल्पना को स्टेट लेवल पर कबड्डी का खेल खिलाने भी ले गई थी। मीरा को अपने ही स्कूल के स्टूडेंट कल्पना से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि मीरा ने अपना जेंडर चेंज करा कर लड़का बन गई और अपने स्टूडेंट कल्पना के साथ 2 दिन पहले शादी कर ली। शादी करने के बाद दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। मीरा से आरव बनी और कल्पना की शादी से दोनों के परिजन काफी खुश हैं।

जेंडर चेंज करा कर मीरा से आरव बने दूल्हा ने बताया कि मैं सरकारी स्कूल मे फिजिकल टीचर हूं। उसी गांव की स्टूडेंट कल्पना खेलने में बहुत अच्छी थी। उसी दौरान हम दोनों के बीच प्यार हो गया था। दुल्हन कल्पना ने बताया, “मेरे स्कूल में फिजिकल टीचर थी मीरा जिन्होंने मुझे 10 वीं कक्षा से ही खेल खिलाया है। मेरा खेल कबड्डी है और आज मैं जो भी हूं मेरे पति बने आरव की वजह से ही हूं।

error: Content is protected !!