ब्रेकिंग : तेज भूकंप से कांपी धरती… दहशत मे लोग, दफ्तरों से बाहर निकले… राजधानी की धरती कांपी… । चमन बहार

नई दिल्ली।

देश की राजधानी दिल्ली में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अब से कुछ ही देर पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों और दफ्तरों के बाहर भागे। दिल्ली, गाजियाबाद सहित कई क्षेत्रों के लोगों ने ये झटके महसूस किए हैं। एक हफ्ते में यह दूसरी बार भूकंप आया है। करीब 54 सेकंड यानी लगभग एक मिनट तक ये झटके महसूस किए गए जिसके बाद दहशत में लोग घर और दफ्तरों से बाहर निकले।

जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है. भूकंप के ये झटका रात को सात बजकर 57 मिनट पर आए थे. भूकंप का सेंटर नेपाल में बताया गया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में इससे पहले छह नवंबर को रात 1:57 पर काफी तेज भूकंप के झटके लगे थे. तब भी भूकंप का केंद्र नेपाल में था. वहां इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी. तब भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी.

नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था।इसके झटके दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के 5 राज्यों में महसूस किए गए थे। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में भूकंप 9 नवंबर रात 1 बजकर 57 मिनट पर आया। इसका केंद्र नेपाल के ही मनिपुर में जमीन से 10 किमी नीचे था। यहां दोती जिले में घर गिरने से 6 लोगों की जान चली गई थी।

error: Content is protected !!