CG: हाथी का मिला शव… 20 से 25 साल का था हाथी… चरवाहे ने वन विभाग को दिया सूचना … । चमन बहार
The dead body of the elephant was found… the cowherd informed the forest department….
सूरजपुर।
सूरजपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र घुई ग्राम पकनी में आज रविवार एक नर दंतैल (टस्कर) हाथी का शव मिला है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच गया है। हाथी की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।
अफसरों का कहना है कि हाथी किस दल का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। हाथी की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। हर बार की तरह ग्रामीणों से ही विभाग को हाथी के शव की जानकारी मिली। अफसरों का कहना है कि अंदरूनी क्षेत्र के चलते पता नहीं चला।
जानकारी के मुताबिक, घुई वन परिक्षेत्र के जजावल बीट के ग्राम पकनी बसती के किनारे में नर हाथी का शव पड़े होने की सूचना वन विभाग को मिली थी। यह इलाका असनापारा व पकनी के बीच के जंगल के क्षेत्र का बताया जा रहा है। हाथी की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। वही हर बार की तरह चरवाहे से ही विभाग को हाथी के शव की जानकारी मिली। अफसरों का कहना है कि अंदरूनी क्षेत्र के चलते पता नहीं चल पाया, फिलहाल जांच जारी है।