CG : CEO ने पंचायतों का औचक निरीक्षण किया…. सचिव और रोजगार सहायक को थमाया नोटिस… लापरवाही के कारण जारी हुआ नोटिस…। चमन बहार

The CEO made a surprise inspection of the panchayats …. handed over notice to the secretary and employment assistant … notice issued due to negligence
बीजापुर।
शनिवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने उसूर ब्लाक के ग्राम पंचायत आवापल्ली , मुरदंडा और तिम्मापुर में चल रहे निर्माण कार्यों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित किए जाने वाले अभिलेखों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत पंजियों के अपूर्ण पाए जाने एवम कार्यों में लापरवाही बरतने वाले सचिव व रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। ग्राम पंचायत आवापल्ली में सचिव की अनुपस्थित एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित की जाने वाली 16 पंजिया तैयार नहीं होना पाया गया जिसके कारण सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के गुड गवर्नेंस गतिविधि अंतर्गत ग्राम पंचायत में संधारित की जाने वाली 7 पंजियो को अधूरा होने के कारण रोजगार सहायक सुब्बैया राय को 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
दौरे के दौरान ग्राम पंचायत मुरदंडा में जाबकार्ड संधारण, एवं 7 पंजी संधारण एवं नागरिक सूचना पटल निर्माण में लापरवाही बरतने के लिए रोजगार सहायक दुर्गा रत्नम को फटकार लगाई। हीरापुर रोजगार सहायक को 15 दिवस के भीतर पंजी पूर्ण करने निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत तिम्मापुर में निर्माणधीन नवीन पंचायत भवन का निरीक्षण कर तकनीकी खामियों के चलते तकनीकी सहायक राजेश मौर्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने जिला अधिकारयों को निर्देशित किया है।
इस दौरे में जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी मनीष सोनवानी, तकनीकी समन्वयक विक्रम वर्मा, प्रचार-प्रसार अधिकारी प्रशांत यादव, कार्यक्रम अधिकारी अनुज तिर्की साथ में थे।