CG : नवीन तहसील टुण्डरा के तहसीलदार ने किया 4 धान उपार्जन केन्द्र का स्थल निरीक्षण…। चमन बहार

Tehsildar of new tehsil Tundra did site inspection of 4 paddy procurement centers.

टुण्डरा ।

आज नवीन तहसील टुण्डरा के तहसीलदार चित्ररेखा चन्द्रवंशी द्वारा धान उपार्जन केन्द्र अमोदी, गिरौदपुरी, मटिया व नरधा का स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया । समिति प्रबंधकों को धान खरीदी सुगमता पूर्वक काम करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये इनमें निरीक्षण के समय पटवारी कृष्णकुमार मिरी, भरतलाल वर्मा , होलिका प्रसाद कैवर्त्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!