T20:टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन के चलते गंवाई फाइनल मैच…. श्रीलंका का शानदार जीत…
नई दिल्ली। श्रीलंका ने गुरुवार को टी-20 का फाइनल मैच सात विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।शिखर धवन की अगुवाई वाली अनुभवहीन टीम को दो मैच में लगातार हार मिली।फाइनल में तो शर्मनाक हार का सामना करना पड़ाभारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जो सही साबित नहीं हुई और टीम आठ विकेट गंवा कर 81 रन ही बना पाई, भारत के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें सातवें नंबर पर उतरे कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 23 रन बनाए, पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के पास बचाव के लिए बेहद कम स्कोर था, श्रीलंका ने 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की, इस तरह से श्रीलंका ने टी-20 सीरीज का पहला मैच हारने के बाद अच्छी वापसी की है।
पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और बल्लेबाजों के पास हसरंगा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नौ रन देकर चार विकेट लिए, कप्तान दासुन शनाका ने 20 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि दुशमंत चमीरा और रमेश मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया, वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शुरू में कसी गेंदबाजी जरूर की, जिससे श्रीलंका ने पावरप्ले में 23 रन ही बना पाए और इस बीच अविष्का फर्नांडो 12 का विकेट गंवाया, राहुल चाहर 15 रन देकर तीन विकेट लिए जो भारत का मैच वापसी की थी लेकिन कम स्कोर के चलते भारत कि टीम को हार का सामना करना पड़ा।
चाहर ने इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मिनोद भानुका (18) को एलबीडब्ल्यू आउट किया, श्रीलंका के लिए भी रन बनाना आसान नहीं रहा लेकिन उसने विकेट बचाए रखे, वह 12वें ओवर में 50 रन के पार पहुंचा , चाहर ने अपनी आखिरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (छह) को बोल्ड किया, इसके बाद धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 23) और हसरंगा (नाबाद 14) ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। अंपायर कुमार धर्मसेना ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर डिसिल्वा को विकेट के पीछे कैच दे दिया था, लेकिन बल्लेबाज डीआरएस के सहारे आउट होने से बच गया, यह गेंद वाइड निकली जो श्रीलंका का विजयी रन भी थी ,इस तरह भारत दो टी-20 मैच लगातार हार गया।
भारत 14वें ओवर में 50 रन पर पहुंचा, जिसके बाद शनाका ने भुवनेश्वर का भी बेहतरीन कैच लेकर हसरंगा को तीसरा विकेट दिलाया. भुवनेश्वर ने 32 गेंदें खेलीं तथा कोई चौका नहीं लगाया जो कि भारतीय रिकॉर्ड है, हसरंगा ने वरुण चक्रवर्ती के रूप में चौथा विकेट लिया और इस तरह से अपने जन्मदिन पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने का नया रिकॉर्ड बनाया। वही प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज हसरंगा ही रहे।