CG: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23….खो-खो प्रतियोगिता में सभी संभागों के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा…। चमन बहार

State Level Chhattisgarhia Olympics 2022-23….Participants of all divisions participated enthusiastically in the Kho-Kho competition…

रायपुर।

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022- 23 के दूसरे दिन आज यहां राजधानी रायपुर के खेल परिसर माधवराव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। 0 से 18 वर्ष पुरुष वर्ग में दुर्ग और बस्तर के बीच हुए मैच में दुर्ग विजेता हुआ। इसमें बिलासपुर और बस्तर के बीच बिलासपुर को तीसरा स्थान मिला।

इसी तरह 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में दुर्ग और रायपुर में दुर्ग विजेता हुए, दुर्ग और सरगुजा में दुर्ग विजेता हुआ, बस्तर और बिलासपुर में बस्तर विजेता हुए तथा रायपुर और बिलासपुर के बीच तीसरे स्थान के लिए आयोजित मैच में बिलासपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह 40 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग में बस्तर और रायपुर के बीच रायपुर विजेता हुए, दुर्ग और सरगुजा के बीच दुर्ग विजेता हुए, बिलासपुर और रायपुर के बीच रायपुर विजेता हुआ तथा बिलासपुर और सरगुजा के बीच हुए मैच में बिलासपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसी तरह 0 से 18 वर्ष महिला वर्ग में बिलासपुर और दुर्ग के बीच दुर्ग विजेता हुआ तथा रायपुर और बिलासपुर के बीच तीसरे स्थान के लिए आयोजित मैच में बिलासपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इसी तरह 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में रायपुर से बिलासपुर के बीच बिलासपुर विजेता हुए, दुर्ग और बिलासपुर में दुर्ग विजेता हुए, तथा रायपुर और बिलासपुर के मैच में बिलासपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए आयोजित मैच में बस्तर और सरगुजा मे बस्तर विजय हुए, बस्तर और दुर्ग में दुर्ग विजेता हुआ तथा बस्तर और रायपुर के बीच तीसरे स्थान के लिए आयोेजित मैच में रायपुर को तीसरा स्थान मिला।

error: Content is protected !!