तो ऐसे है शिवरीनारायण पुल : 800 मीटर की पुल में सैकड़ों गड्ढे , कभी इस पुल पर करे सफर, गढ्ढों से होगा सामना…सेतु विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे सुध…। चमन बहार

दिनेश देवांगन/दुर्गेश साहू.

शिवरीनारायण/गिधौरी।

बलौदाबाजार जिले के गिधौरी और जांजगीर जिले के शिवरीनारायण दोनो का सीमा मे करीब 800 मीटर की दुरी है लेकिन गिधौरी- शिवरीनारायण मार्ग महानदी का शबरी सेतु पुल पर भारी वाहनो पर रोक नही लगाई जाती तो खतरा मंडराने लगा है क्योंकि शबरी सेतु महानदी पुल पर क्षमता से ज्यादा बड़ें भारी वाहन चलने से बहुत ही जर्जर हो गया है और बडे़ -बडे़ गड्ढे होकर खतरा मंडराने लगा है ।

छड़ निकलकर झांक रही…

शबरी सेतु पुल पर जगह- जगह गड्ढे हो गये है और दरारे आ गये है तथा जगह-जगह पर स्लेप टुट जाने से छड बाहर निकल गया था जिसे छड़ को काट दिया गया फिर भी धुल के गुब्बारे से राहगीरों को गुजरना पड़ रहा है जो कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है ।

हर साल माघी पूर्णिमा मेले पर सोतु विभाग द्वारा मलमल पट्टी लगाया जाता है लेकिन दो- चार दिनों में उखडऩे लगता है सेतु विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जन प्रतिनिधियो ने लगातार जानकारी देने के बाद भी कोई सुध नही लिया जा रहा है।

भारी वाहनो पर लगाम नही लगाया गया तो बहुत ही जल्दी शबरी सेतु महानदी पुल जर्जर हो सकते है।खाना पूर्ति के नाम पर मलहम पट्टी लगाया गया जो उखड़ गया है और पहले जैसे गड्ढे हो गये है महानदी शबरी सेतु पुल मे दोनो किनारे पर मिट्टी का जमाव होने से बरसात के समय पर पानी और किचडमय गंदगी हो जाता है पैदल आने- जाने वाले राहगीरों के लिए चलना मुश्किल हो गया है।

वही जर्जर पुल पर भारी वाहनो का गुजरना एक खतरा बना हुआ है।शबरी सेतु पुल की हालत बहुत खराब हो गया है लेकिन विभाग कुम्भकरण के नींद मे सोये हुये है। शिवरीनारायण महानदी शबरी सेतु पुल के गड्ढे की वजह से जगह-जगह छड़ बाहर आ गया था सेतु विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकरणीय के नींद मे सोये हुये है।

यह महानदी शबरी सेतु से कई जिला से और राज्य से भी आवागमन से सम्बंधित है और हमेशा बड़े वाहनो के चलते पुल बहुत ही जर्जर होने लगा है ।एक ओर शिवरीनारायण पीडब्ल्यूडी अपने दिखावा साबित करने मे लगे है। पुल में गड्ढे होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है,मरम्मत के बाद मिलेगी राहत। लेकिन जो गड्ढे भरे गये थे वे एक दिन मे उखडना शुरू हो गया था इस लचर व्यवस्था को देखने से भारी अनिमियता सामने आने लगी है।

पुल पर बड़े- बड़े गड्ढे के साथ दरारे भी आ गया है बडे वाहन पर प्रतिबंध नही किया जाता है तो एक दिन पुल बहुत जर्जर होकर धराशायी हो सकते है इस कारण लोगो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है।।इसलिए इस पुल पर ट्रैफिक का दबाब ज्यादा रहता हैं।

लगातार बड़ी गाड़ियों भीमकाय वाहन के चलने के कारण पुल में बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे।जिसके कारण राहगीरों को पुल पर यात्रा करते समय लोगो की परेशानी हो रही है गड्ढों का अम्बार है ।लेकिन राहत नही मिल रहे है।शिवरीनारायण मार्ग गिधौरी वनोपज जांच नाका के पास पर भयंकर गड्ढे हो गया है और घुटनों तक लबालब पानी भरा हुआ है लोगों को आने- जाने में कीचड़ के छीटे लोगों के कपड़े पर बुरी तरह छिटकते हैं , जिससे कि यात्रियों में कहा सुनी और लड़ाई झगड़े की नौबत भी आ जाती है।

error: Content is protected !!