बलौदाबाजार जिले में अब तक कुल 151.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज… जाने किस तहसील में कितना बारिश…। चमन बहार

So far, a total of 151.7 mm of average rainfall has been recorded in Balodabazar district… know how much rain in which tehsil…. Chaman Bahar

बलौदाबाजार।

जिले में चालू मानसून के दौरान 1 जून 2023 से अब तक 151.7 मिलीमीटर औसत दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक वर्षा भाटापारा तहसील में 195 मिलीमीटर हुई।

तहसील सिमगा 168 बलौदाबाजार 167, टुण्डरा 164.5, कसडोल 158, लवन 155.6, पलारी 133.8, सुहेला 131 एवं सोनाखान में 92 मिलीमीटर सबसे कम वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह कुल 1364.9 मिमी अभी तक दर्ज की गई है जिसकी औसत वर्षा 151.7 मिमी है। इसी तरह बीती रात 26 जून को 604.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

जिले के तहसीलवार वर्षा में भाटापारा 92, कसडोल 85, टुण्डरा 82.5, लवन 67.8, सोनाखान 66.7, बलौदाबाजार 61.5, पलारी 58, सुहेला 56, सिमगा 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!