कटगी : श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ने कटगी को दिया कथा व्यास पंडित हरिश महाराज….आजुराम देवांगन के द्वारा कराया जा रहा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ…. हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रोतागण…। चमन बहार

Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya gave Katha Vyas Pandit Harish Maharaj to Katgi….Shrimad Bhagwat Katha Gyan Yagya being conducted by Ajuram Dewangan….audience is reaching in thousands….

दिनेश देवांगन.

कटगी।

आदर्श ग्राम पंचायत कटगी जो दिनोंदिन प्रगति कर रहा है हर क्षेत्र में कटगी आगे होता जा रहा है वहीं धर्म के क्षेत्र में भी कटगी के पंडित हरिश महाराज आगे बढ़ते दिख रहे हैं इनकी शुरूआत कटगी के थवाईत परिवार से हुई थी जो अब निरंतर आगे बढ़ते दिख रहे हैं।

इन दिनों कटगी निवासी आजुराम देवांगन (केरीहा) के द्वारा मंगलवार 17 तारीख से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हुई है इनमें कथा व्यास पंडित हरिश महाराज, यज्ञाचार्य पंडित बालमुकुंद दुबे और परायण कर्ता पंडित सचिन तिवारी है यह आयोजन मंगलवार को भव्य कलस यात्रा से शुरू हुई है। बुधवार को कथा प्रारंभ हुई थी जिसमें के बाद रोज काफी संख्या में श्रोतागत दिनों दिन उपस्थित होते जा रहे हैं। हजारों की संख्या में भागवत कथा सुनने लोग उपस्थित हो रहे है श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संगीतमय है और महिला बच्चे समेत युवा कथा के गानों नाच कर आनंद ले रहे है‌‌। गांव इन दिनों पुरा भागवतमय हो गया । इस आयोजन का बुधवार 25 तारीख को अंतिम होगा इनमें हवन, सहस्त्रधारा व यज्ञ विराम होगा।

काफी दूर से आ रहे श्रोतागण….

पंडित हरीश महाराज की कथा सुनने काफी दूर-दूर के लोग उपस्थित हो रहे है। आजुराम देवांगन द्वारा प्रतिदिन लोगों के लिए भंडारा की व्यवस्था की गई है। जिनमें रोज हजारों की संख्या में लोगों उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। ‌‌

(फोटो : चक्रधर थवाईत)

error: Content is protected !!