शिवरीनारायण : महानदी का जलस्तर बढ़ रहा…देखें तस्वीरे…जाने जलस्तर का हाल…। चमन बहार

दिनेश देवांगन .

शिवरीनारायण।

आज महानदी अपनी रौद्र रूप धारण करती हुई दिख रही है धीरे-धीरे महानदी का जलस्तर बढ़ रहा है लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद अभी जलस्तर स्थिर है जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है वही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दी गई है।

शिवरीनारायण क्षेत्र के नाले उफान पर…

शिवरीनारायण क्षेत्र के नदी-नालों में काफी उफान देखने को मिल रहा है, कल सुबह महानदी का जलस्तर पुल से करीब 7-8 फीट नीचे था लेकिन आज 3-4 फीट ही बची हुई है अगर महानदी का जल स्तर 2-3 फीट और बढ़ गया तो शिवरीनारायण पुल डूब जायेगी जिसके बाद चलते आवागमन ठप हो सकती है। ‌लेकिन अभी भी लगातार बारिश देखने को मिल रहा है हालांकि बारिश की गति कम हो गई है लेकिन बीच-बीच में बारिश हो रही है। अभी शिवरीनारायण सेतु पर आवागमन चल रहा है। यह तस्वीर सुबह 8:45 की है।

error: Content is protected !!