आज महानदी अपनी रौद्र रूप धारण करती हुई दिख रही है धीरे-धीरे महानदी का जलस्तर बढ़ रहा है लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद अभी जलस्तर स्थिर है जिला प्रशासन बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है वही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दी गई है।
शिवरीनारायण क्षेत्र के नाले उफान पर…
शिवरीनारायण क्षेत्र के नदी-नालों में काफी उफान देखने को मिल रहा है, कल सुबह महानदी का जलस्तर पुल से करीब 7-8 फीट नीचे था लेकिन आज 3-4 फीट ही बची हुई है अगर महानदी का जल स्तर 2-3 फीट और बढ़ गया तो शिवरीनारायण पुल डूब जायेगी जिसके बाद चलते आवागमन ठप हो सकती है। लेकिन अभी भी लगातार बारिश देखने को मिल रहा है हालांकि बारिश की गति कम हो गई है लेकिन बीच-बीच में बारिश हो रही है। अभी शिवरीनारायण सेतु पर आवागमन चल रहा है। यह तस्वीर सुबह 8:45 की है।
CG: 4 died in a road accident…. Car fell into a roadside mine… 4 including Sarpanch died…. सारंगढ़। सड़क किनारे पत्थर खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई। घटना सारंगढ़ थाना क्ष
शिवरीनारायण। गौरतलब है कि शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का घटना है जहां युवक द्वारा ट्रक से मार्बल टाईल्स खाली करते वक्त मार्बल टाईल्स से दब जाने के कारण मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। वहां उपस्थित भीड़ ने
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ली जाने वाली तिमाही परीक्षा के लिए नये निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार तिमाही परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र को परीक्षा कक्ष में चाक से ब्लैक बोर्ड पर लिख