शिवरीनारायण : महानदी का जलस्तर अब इतना… पढ़ें पूरी खबर…। चमन बहार
दिनेश देवांगन.
शिवरीनारायण ।
कल महानदी तेज और लगातार बारिश के चलते उफान पर देखने को मिला था जिसके बाद आज धीमी गति से जलस्तर नीचे जाता दिख रहा है। कल की तुलना मे आज करीब 2 फीट नीचे पानी चला गया है। अब लोगों को बाढ़ आने की, पुल डूबने की चिंता करने की जरूरत नही है लिहाजा आगे और मौसम परिवर्तन होता है और अधिक बारिश होती है तो फिर महानदी अपनी रौद्र रूप में दिख सकती है लेकिन अभी फिलहाल नदी का जलस्तर नीचे जाता दिख रहा है । यह तस्वीर सुबह 6:20 की है जिसमें जलस्तर धीमी गति से नीचे जाता दिख रहा है।