अयोध्या में भगवान श्री राम चंद्र रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शिवरीनारायण की वातावरण भी राम मय दिखाई दे रहा है कण-कण में राम ,रग रग में समाए है ऐसा भक्ति का नजारा चहुओर दिखाई दे रहा धर्म एवं अध्यात्म की नगरी आस्था भक्ति और विश्वास की पुण्य धरा शिवरीनारायण में 22 जनवरी को लेकर के व्यापक तैयारियां की गई है,नगर के चौक चौराहों को विशेष तरीके से सजाया गया हैं माता शबरी त्रिमूर्ति चौक ,नटराज चौक, पूल चौक ,गुरुरूपी हनुमान मंदिर,बाबा घाट ,रामघाट , रपटा घाट शबरी सेतु,मंदिरों में नर नारायण मंदिर,जगन्नाथ मंदिर,अन्नपूर्णा मंदिर,श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान केवट मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर ,ग्राम देव कुर्रू पाठ,ठाकुर देव,देवी दाई मंदिर ,हनुमान मंदिर,सहित विभिन्न मंदिर देवालय को अयोध्या के तौर पर सजाया गया है जिससे नगर का पूरा वातावरण राममय हो गया है नगर को अनेक प्रकार के ध्वज तोरण से सजाया गया है सभी मंदिर देवालय में विशेष साज सज्जा पूजा अर्चना महाप्रसाद वितरण होगी ।
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन को लेकर नगर के मेला ग्राउंड में वॉटरप्रूफ डोम पंडाल, हेलीपैड सहित ,व्यापक तैयारी की जा रही है पिछले एक सप्ताह से शिवरीनारायण नगर में सुबह से ही सीता राम राम राम की प्रभात फेरी निकाली जा रही है जिसमे महिलाएं पुरुष युवा सभी श्रद्धालु भक्त बढ़ चढ़कर शामिल होकर रामकाज में शामिल हो रहे हैं साथ ही शिवरीनारायण नगर के निषादराज नाविक कमेटी कमेटी द्वारा बाहर से आने वाले सभी पर्यटक श्रद्धालु गणमान्य नागरिक के लिए नौका विहार निशुल्क किया गया है ।
शिवरीनारायण में तैयारी को लेकर सभी वर्ग धर्म के लोग अपने-अपने स्तर पर अपने घर प्रतिष्ठान द्वारा गली मोहल्ले को सजा रहे है राम वन पथ गमन को लेकर शिवरीनारायण का विकास तेज गति से हो रहा है और इसे और तेज गति देने के लिए राज्य के मुखिया शिवरीनारायण पहुंच रहे हैं नगर को सौगात देंगे ऐसा सभी आशा कर रहे है
नई दिल्ली । सुपरस्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘ पृथ्वीराज ‘ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है । ऐतिहासिक युद्ध की कहानी में महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं । फिल
Many candidates have withdrawn their names for the Bhanupratappur assembly by-election … Now 7 candidates are in the fray … Election symbols are allotted to the candidates रायपुर। भानुप्रत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शनिवार को दो नए जिलों का शुभारंभ करने जा रहे हैं। वे पहले सारंगढ़ बिलाईगढ़, फिर खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का शुभारंभ करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने मोहला मानपुर अंबा