शिवरीनारायण : नैला की तर्ज पर इस बार धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में विराजेगी 21 फीट की मां दुर्गा की प्रतिमा… जानें पूरा व्यवस्था…। चमन बहार

दुर्गेश साहू/दिनेश देवांगन।

शिवरीनारायण.

गौरतलब है की गुप्त प्रयाग धार्मिक नगरी शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड में नैला के तर्ज पर इस बार नगर में विराजित होंगे 21 फिट की मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा। इसके साथ-साथ 10-10 फिट की भगवान महादेव और भगवान नरसिंह की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।

ज्ञात हो की इतिहास में पहली बार धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में इतना बड़ा और भव्य दुर्गा उत्सव का आयोजन होने जा रहा। जिसको देखने के लिए हर कोई उत्सुक है।

आपको बता दें 21 फिट मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा 185 फिट ऊंचे 80 फिट लंबे और 80 फिट चौड़े बन रहे पंडाल पर विराजित होगी मां जगत जननी इसके साथ-साथ 10 फिट भगवान शंकर की प्रतिमा और 10 फिट भगवान नरसिंह की प्रतिमा भी इसी पंडाल पर विराजमान होंगे।

कुंवार नवरात्र की शुरुवात पूरे देश भर में 15 अक्टूबर से होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में जोरो से चल रही है।भव्य प्रवेश द्वार,मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमा जगह-जगह झालर लाईटिंग लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगा ।

नगर के लोगों ने बताया की इस बार धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में नैला के तर्ज पर मां दुर्गा की 21 फिट भव्य प्रतिमा स्थापित किया जायेगा साथ ही मां दुर्गा की अगल-बगल में 7-7 फिट की दो बड़े शेर भी विराजित रहेंगे। विदित हो कि नगर में इस बार बड़े ही धूमधाम से कुंवार नवरात्रि पर्व को मानने जा रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के कारीगरों ने लगभग-लगभग 2 माह पहले से भव्या पंडाल बनाने की तैयारियां शुरु किया जा चूका है तो वहीं बंगाल के कारीगरों द्वारा प्रवेश द्वार बनाने के साथ-साथ नगर को झालर लाईटिंग की रोशनी से करेंगी चका-चक इसके आलावा पंडाल के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे।

नगर के दशहरा उत्सव में सुनील सोनी देंगे रंगा रंग प्रस्तुति…

दुर्गा उत्सव के साथ साथ इस बार भव्या दशहरा उत्सव भी मनाया जायेगा। नगर के मेला ग्राउंड में 50 फिट की दशानन का वध करेगा भगवान श्रीराम,लक्ष्मण एवं हनुमान जी नगर में गुंज उठेगा जय जय श्री राम का नारा तत्पश्चात मेला ग्राउंड में ही सुनिल सोनी स्टार नाइट प्रोग्राम भी आयोजित होगा। नगर के लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में दशहरा उत्सव में शामिल होने की क्षेत्र के लोगों से की अपील। नगर के मेला ग्राउंड में रहेगी पार्किंग की व्यवस्था ताकी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की ना हो परेशानी।

भटगांव के देवांगन मूर्तिकार दे रहे अंतिम रुप….

भटगांव के मूर्तिकार मां दुर्गा को दे रही मिट्टी से अंतिम रूप तत्पश्चात पीओपी से पुरा फिनिशिंग करने के बाद ही रंग रोगन का कार्य किया जायेगा।

टीआई ने कहा….

थाना प्रभारी अशोक द्विवेदी ने बताया की पहली बार नगर में इतना बड़ी मां दुर्गा की प्रतीमा स्थापित होने जा रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो कहकर नगर की चौंक चौराहों में रहेंगी चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग व्यवस्था।

error: Content is protected !!