शिवरीनारायण : पुल मरम्मत कार्य मे ठेकेदार की बड़ी लापरवाही…24 घंटे तीन शिफ्ट में काम कराने का निर्देश… लेकिन दिन में केवल एक शिफ्ट में ही चल रहा काम…नियत समय में कैसे पूरा होगा काम ? चक्काजाम होने से लोगों में बन जा रही लड़ाई की स्थिति… पढ़ें…। चमन बहार
अधिकारी नही दे रहे ध्यान….ठेकेदार अपनी मर्जी से करा रहा काम,कार्य में बरती जा रही लापरवाही…
दिनेश देवांगन/दुर्गेश साहू।
शिवरीनारायण।बलौदाबाजार और जांजगीर दो जिले को जोड़ने वाले शबरी सेतु पुल में इन दिनों मरम्मत का कार्य चल रहा हैं।पुल मरम्मत कार्य समय पर पूरा हो इसके लिए जिला कलेक्टर ने ठेकेदार को 24 घंटे तीन शिफ्ट में काम कराने का निर्देश दिया हैं।लेकिन ठेकेदार द्वारा एक ही शिफ्ट में काम कराया जा रहा हैं। ऐसे में पुल मरम्मत का काम समय पर कैसे पूरा होगा ये बड़ा सवाल हैं।ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी पर न तो विभाग के अधिकारी अंकुश लगा पा रहे हैं और न ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा हैं।ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे पुल मरम्मत कार्य की हकीकत जानने के लिए रात्रि 9 बजे जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो पुल पर मरम्मत का कार्य बंद मिला।मौके पर मौजूद पुल मरम्मत कार्य में लगे कुछ मजदूर बैठे आराम फरमा रहे थे।जब उनसे पुल मरम्मत कार्य से जुड़े सवाल पूछे तो मजदूरों का कहना था कि पुल मरम्मत का कार्य दिन में केवल एक शिफ्ट में चल रहा हैं।रात में कोई काम नही हो रहा हैं।
मजदूरों ने बताया कि 24 घंटे काम करने का निर्देश अधिकारियों से मिला हैं लेकिन मजदूरों की कमी के कारण व्यवस्था नहीं बन पा रही हैं। मजदूरों से मिले जवाब से स्पष्ट हैं की ठेकेदार को अधिकारियों के आदेश की कोई परवाह नहीं है।ठेकेदार अपने हिसाब से काम करा रहा हैं और जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर रहा हैं।इन सब के बाद भी विभागीय अधिकारी ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
विदित हो कि शबरी पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए शासन ने पुल मरम्मत कार्य के लिए 78 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की हैं।पुल मरम्मत कार्य का ठेका इलाहाबाद के ठेकेदार हौसला प्रसाद मिश्रा को मिला हैं।पुल मरम्मत कार्य में लगा ठेकेदार नियमों को ताक पर रख कर काम करा रहा हैं। पुल मरम्मत का कार्य समय सीमा में कैसे पूरा होगा देखने वाली बात होगी।सेतु विभाग के अधिकारी ठेकेदार के कामों का अवलोकन भी नही कर रहे है।जिससे पुल मरम्मत का काम कछुआ गति से चल रहा हैं।
यही हाल रहा तो पुल पर मरम्मत का काम समय पर पूरा नहीं होगा और लोग परेशानी झेलते रहेंगे।माघी मेले तक नहीं हुआ काम पूरा तो ट्रैफिक कंट्रोल करना हो जायेगा मुश्किलपुल मरम्मत का काम वर्तमान में जिस तरह से हो रहा हैं।उसे देखते हुए यह उम्मीद नहीं दिख रही हैं कि शिवरीनारायण माघी मेले के पहले काम पूरा हो जाए।अभी पुल से स्लैब को तोड़ने का काम हो रहा हैं। स्लैब तोड़ने का काम अभी 10 प्रतिशत भी नही हो पाया हैं।पुल की लंबाई 800 मीटर हैं।स्लैब हटाने के बाद 800 मीटर में ढलाई का काम होना हैं।
इस वर्ष शिवरीनारायण मेले की शुरुआत 24 फरवरी माघी पूर्णिमा से होगी।मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुल मरम्मत का काम समय पर पूरा हो जाना चाहिए। यदि मेले से पहले काम पूरा नहीं हो पाया तो ट्रैफिक कंट्रोल कर पाना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती भरा काम होगा।जिम्मेदार विभाग को लगातार मॉनिटरिंग करते हुए ठेकेदार से काम लेना होगा।तब कही जाकर समय पर काम पूरा होगा।मेले की शुरुआत के पूर्व काम पूरा नहीं हुआ तो लोगो की परेशानी बढ़ेगी। गिधौरी शिवरीनारायण शबरी सेतु में रोजाना लग रही जाम । बैराज डेम से अस्थायी मार्ग चालु करने की मांग ।।
गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग शबरी सेतु में रोजाना बडे वाहनों का लम्बा जाम हो रहा है और कई घंटों तक गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग ट्राफिक जाम की स्थिति बना हुआ है राहगीरों एवं वाहन चालको को परेशानियों का सामना करना पडा ।गिधौरी शिवरीनारायण दोनो तरफ आवागमन बाधित होने से परेशानी हो रही है । महानदी शबरी सेतु का स्लेप तोडऩे का काम कछुआ चाल से किया जा रहा है और बडे वाहनों की आने जाने की रुट बदलने की जरूरत है और बडे वाहनों पर पाबंदी नही किया जाता है शिवरीनारायण शबरी सेतु पर रोजाना घंटों जाम होते रहेंगे।
गिधौरी के जन प्रतिनिधियो ने बैराज डेम पर अस्थायी मार्ग को चालु करने की मांग की गई है । टेकेदार को तीन-चार बार फोन करने पर भी फोन रिसीव नही किया गया ।
हौसला प्रसाद मिश्रा ठेकेदार….
“ ठेकेदार को काम की रफ्तार बढ़ाने के लिए बोलता हुं ।नियत समय तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।”
रायपुर। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कोरोना वायरस के नवीन वैरीएंट ओमीक्रान के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिला स्तर पर बनाए गए नोडल अधिकारियों
BIG Breaking: Indian woman cricketer hanged herself in a tree… ओडिशा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का महिला वर्ल्ड कप अंडर 19 कुछ ही हफ़्तों में शुरू होने वाला है, वर्ल्ड कप शुरू से पहले भारत की एक म
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक मुर्गी खेत में चली गई तो खेत मालिक ने पत्थर मार दिया, जिससे मुर्गी की टांग टूट गई, फिर क्या मामला थाने तक पहुंच गया, पुलिस ने