CG BREAKING : शिवरीनारायण आने वाले है CM भूपेश बघेल… शासन-प्रशासन की जोरदार तैयारी …. नया हेलीपैड बनाया जा रहा … इस दिन आ सकते हैं CM … देखें तस्वीरें…। चमन बहार

जांजगीर-चांपा।

शिवरीनारायण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन को लेकर शासन – प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारी किया जा रहा है। धर्म एवं अध्यात्म की नगरी में मुख्यमंत्री के आगमन पर जोरदार तैयारी किया जा रही है नगर के मेला ग्राउंड में नया हेलीपैड बनाया जा रहा है वहीं महानदी किनारे करीब 25 फीट की श्री राम जी की बड़ी आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई‌ इनका उद्घाट‌न करने आ रहे हैं । लेकिन मुख्यमंत्री कब नगर मे आयेगे ये बात की जानकारी नही है लेकिन कुछ ही दिन मे आ सकते है । यहां के शासन-प्रशासन की तैयारियां को देखने से लग रहा है कि दीपावली के पहले नगर मे आगमन हो सकता है।

यहां पर रायपुर के डिजाइनर कलाकार शुभम यादव, सत्यम यादव एवं टीम द्वारा प्रभु श्री रामचंद्र जी के अवतरण से लेकर के वनवास काल ,रावण वध ,शबरी को जूठे बेर खिलाते हुए केवट द्वारा नौका विहार सहित अनेकों जीवंत चरित्रों को प्रदर्शित की जा रही है जो की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं नदी किनारे बने तट पर राजिम के घास लगाया गया है जो काफी सुन्दर नजर आ रही है ‌‌ ।

error: Content is protected !!