शिवरीनारायण मेला 2023 : इस दिन से शुरू होगा शिवरीनारायण मेला… मिलेंगें नौका विहार करने का अवसर… इस बार दर्जनों की संख्या में नाव… पढ़ें…। चमन बहार

Shivrinarayan Fair: Shivrinarayan Fair will start from this day… Will get the opportunity to do boating… This time dozens of boats…
शिवरीनारायण।
शिवरीनारायण की प्रसिद्ध मेला माघ पुर्णिमा मेला इस साल धुम धाम से होगा। कोरोना काल में प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ रहा था। इस साल लोग स्वतंत्र रूप से मेला का आनंद ले सकते है यह मेला 5 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगा जो कि 14-15 दिन मेला होगी इस मेला मे हर साल की तरह इस साल भी आकाश झुला जैसे बड़े-बड़े झूले देखने और सैर करने को मिलेगा।
इस साल नाव की संख्या मे बढ़ोतरी…..
शिवरीनारायण चित्रोत्तपल( महानदी) नदी से भी प्रसिद्ध है, यहां की नदी में पहले पानी नहीं रहता था लेकिन नदी में बैराज बनने से पानी रुक रही है नहीं तो पानी बह जाता था । बैराज पूर्ण रूप से बन गई हैं जिसके चलते नदी में पानी भरी हुई है यहां करीब 3 साल से नाव भी है जिसमें लोगों को नदी पर घूमने का अवसर मिलेगा। यहां के मल्लाह से चमन बहार MEDIA 24X7 की टीम ने बात की जिसमें उन्होंने बताया कि एक सवारी की 30 रुपए लगती है 1 नाव में 25 सवार हो सकते हैं वही नदी की टापू पर जाने के लिए 100 रुपए ली जा रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा नाव देखने को मिलेगा क्योंकि यह अब एक व्यवसाय के रुप में परिवर्तित हो गई है इसी कारण से दर्जनों नाव नदी मे देखने को मिलेगा।