CG BIG NEWS: राज्य का 30 वां जिला बना सारंगढ़ -बिलाईगढ़…. विकास कार्यों में आयेगी तेजी….CM भूपेश बघेल ने लोकार्पण के अवसर पर लोगों को किया सम्बोधन… कही यह बात….। चमन बहार

सारंगढ़ /बिलाईगढ़।

प्रदेश के 30वां जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित भव्य सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि सारंगढ़ भौगौलिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जैसे बस्तर का दशहरा प्रसिद्ध है, वैसे ही सारंगढ़ का दशहरा भी प्रसिद्ध है।पौने चार साल में हमारी सरकार ने महिला, बच्चो, आदिवासी, अनुसूचित जाति के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं।किसान की संख्या 15 लाख से बढ़कर 26 लाख हो गई है।किसानों की सम्पन्नता बढ़ी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया कलेक्टर कार्यालय का लोकार्पण….

उक्त दो मंजिला कार्यालय के भूतल एवम् प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन काम काज संचालन हेतु बैठक व्यवस्था की गई है, इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवम् सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष है।इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजुल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल हैं।

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : मुख्यमंत्री का सम्बोधन

गाय का दूध, गाय का गोबर और गोमूत्र सभी का उपयोग कर रहें हैं किसान।

– चाहे किसान हो या लघु वनोपज के संग्राहक, सबको लाभ पहुंचाने का प्रयास है।

– गांव-गांव में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हो, यही प्रयास है।

– हमारी सरकार लगातार रोजगार देने का प्रयास कर रही है।

– शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे काम हुए हैं।

– उच्च शिक्षा के लिए बहुत सारे कालेज खोले गए। अंग्रेजी माध्यम कालेज भी खोले जा रहे हैं। 4 मेडिकल कालेज खोले गए हैं।

– जल जंगल जमीन के लिए संघर्षरत आदिवासी भाइयों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने प्रयास किया जा रहा है।

– शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को लगातार आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

error: Content is protected !!