CG BIG BREAKING: RSS की छत्तीसगढ़ में होगी बैठक….. मोहन भागवत सहित RSS के कई बड़े दिग्गज होंगे शामिल….. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीएल संतोष सहित ये सभी नेता रहेंगे मौजूद…। चमन बहार

रायपुर।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघचालक डॉ मोहन भागवत सितंबर में तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे। छत्तीसगढ़ में आरएसएस की समन्वय बैठक में शामिल होंगे। राजधानी में आरएसएस का अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक होगी, ये पहली बार होगा जब आरएसएस की इतनी बड़ी बैठक छत्तीसगढ़ में होगी। इस बैठक में आरएसएस के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पाँचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे।

10 से 12 सितम्बर को होगी सकती है बैठक….

संघ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 10 से 12 सितंबर तक चलने वाले अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक में बीजेपी, वीएचपी सहित संघ से जुड़े अन्य संगठनों केबैठक स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट के सामने जैनम मानस भवन में होगी।आरएसएस के प्रान्त प्रचारक प्रमुख कनीराम के मुताबिक आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक प्रत्येक वर्ष होती है। बैठक में संघ के कार्यो की समीक्षा होती है। यह बैठक छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है।

संघ से जुड़े सभी संघ शामिलतीन दिनों तक चलने वाली बैठक में, प्रदेश में संघ और बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओ का जमावड़ा रहेगा। संघ से जुड़े सभी संगठनो, बीजेपी, विश्व हिन्दू परिषद्, वनवासी कल्याण आश्रम सहित दो दर्जन से अधिक संगठनो के अध्यक्ष और महासचिव शामिल होंगे।

संघ-बीजेपी के बड़े नेता भी रायपुर में होंगे….

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी तीन दिनों तक राजधानी में रहेंगे। साथ ही सह – सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, मुकुंद जी, रामदत्त, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल और अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर भी बैठक में हिस्सा लेंगे।

error: Content is protected !!