बड़ी खबर: नक्सली हिंसा पीड़ित सात परिवारों को 35 लाख रूपए की सहायता …

बीजापुर। राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर नक्सली पीड़ित सात परिवारों को 5-5 लाख रूपए की सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है। जिसके तहत श्रीमती मंगली फरसा पति स्वर्गीय माहरू फरसा ,श्रीमती कमला धुर्वा पति स्वर्गीय रमेश धुर्वा, श्रीमती लकमी तेलम पति स्वर्गीय तेलम टोक्का ,श्रीमती रतिभामा पटेल पति स्वर्गीय रथराम पटेल, श्री जर्री पल्लो पिता स्वर्गीय श्री भीमा पल्लो,श्रीमती पांडे कश्यप पति स्वर्गीय बुधराम कश्यप,श्रीमती मसरी गोटा पति स्वर्गीय सायबी गोटा को 5-5लाख रूपये सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

उक्त स्वीकृत सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान की जावेगी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप उपस्थित थे।

error: Content is protected !!