जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का निधन…. उन्हें अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुकी है….
नई दिल्ली। बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर नहीं रहे. बुधवार को पुणे में नंदू नाटेकर का 88 साल में निधन हो गया है, वह 1956 में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे, अपने करियर में लगभग 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले नाटेकर कई बीमारियों से पीड़ित थे, उनके परिवार में बेटा गौरव और दो बेटियां हैं। वहीं बेटा गौरव ने मीडिया को बताया कि, वह पिछले 3 महीने से बीमार चल रहे थे।अपने समय के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले नाटेकर दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी थेपश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली में जन्म हुआ था, नंदू नाटेकर को 1961 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार भी मिल गई है ।