CGPSC : CGPSC के 189 पदों पर निकली भर्ती… डिप्टी कलेक्टर से लेकर तहसीलदार तक की पदों पर भर्ती… देखे फॉर्म अप्लाई से लेकर परीक्षाओं की डेट…। चमन बहार
Recruitment on 189 posts of CGPSC… Recruitment for the posts ranging from Deputy Collector to Tehsildar… See from application form to date of examinations…
रायपुर।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस संबंध में आयोग की ओर से की सूचना दी गई है। इस बार 189 पदों के लिए परीक्षा मई में मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसके लिए 1 दिसंबर से फॉर्म फरे जाएंगे। इस नोटिफिकेशन के जारी होने बाद प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राहत मिली है।
यहां जानें डेटशीट-
12 फरवरी 2022 को पीएससी प्री की परीक्षा संभावित- मुख्य परीक्षा 11, 12, 13 और 14 मई 2023 को संभावित- पीएससी परीक्षा के लिए 1 दिसंबर से भरे जाएंगे फार्म- 20 दिसंबर 2022 तक फार्म जमा करने की अंतिम तिथि- 189 पदों के लिए होगी राज्य सेवा परीक्षा- राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए 15 पद DSP के एक भी पोस्ट नहीं नोटिफिकेशन में जिस बात से युवा चौंके, उसमें डीएसपी का पोस्ट है।
क्योंकि पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रदेश में डीएसपी के लिए पोस्ट नहीं निकाली गई है। ऐसे में इसकी तैयारी करने वाले युवाओं में मायूसी है। खासकर सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी करने वाले बड़ी संख्या में युवा डीएसपी के लिए भी तैयारी करते हैं, लेकिन DPS की पोस्ट न होने के कारण ये थोड़ा निराश हो गए हैं। अब चर्चा है कि आगे इसमें ये पोस्ट जोड़े जा सकते हैं।क्लास टू के पोस्ट ज्यादा भले ही DSP की पोस्ट न हो लेकिन इस बार क्लास टू के अधिकारियों की पोस्ट पहले के मुकाबले ज्यादा है।
डिप्टी कलेक्टर, राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक राज्य संपरीक्षा, जिला पंजीयक, राज्य कर सहायक आयुक्त, अधीक्षक जिला जेल और रोजगार अधिकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऐसा नए जिलों के गठन के कारण हुआ है।
हर साल सवा लाख अभ्यर्थी होते हैं शामिल एक्सपर्ट्स की मानें तो हर साल प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। ये अभ्यर्थी अपनी तैयारी करने के लिए सेल्फ स्टडी के अलावा कोचिंग सेंटरों का सहारा लेते हैं। कई अभ्यर्थी ऐसे है, जो बीते 3-4 साल से परीक्षा में शामिल करने की तैयारी कर रहे हैं।