रामपुर : NQAS निरीक्षण टीम का आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामपुर में ग्रामवासियों ने किया छत्तीसगढ़िया रिवाज में स्वागत…। चमन बहार

कटगी।

प्रातः 9:30बजे से शाम 7:00तक आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामपुर का दिल्ली से आए प्रसिद्ध डॉ अंजना पेनुगोडला एवं डॉ मीनल कुलकर्णी के द्वारा NQAS निरीक्षण किया गया। निरीक्षण द्वारा यहाँ कार्यरत RHO गंगा साहू मैडम ,RHO भाष्कर वर्मा सर और CHO नीलम पटेल मैडम का कार्यक्षेत्र से सम्बंधित ज्ञान कौशल का परख करना ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर के आंतरिक और बाह्य परिसर की स्वच्छता निरीक्षण के साथ ही साथ ग्रामीणजनों तक शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा पूरा लाभ मिल रहा है या नही का आकलन करना था।

NQAS निरीक्षक डॉ अंजना पेनुगोडला और डॉ मीनल कुलकर्णी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तीनो कर्मचारियों की ज्ञान और कार्य व्यवहार के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में इनसे और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किए।अंत में निरीक्षक टीम ने, स्टेट ,जिला और ब्लॉक से आए चिकित्सक ,RHO, CHO का असेम्बली कर प्रतिक्रिया लिए।

प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आर एच ओ गंगा साहू मैडम काफी भावुक हो उठे और NQAS निरीक्षण के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामपुर को प्रोत्साहित करने तथा उत्तम परिणाम हेतु सहयोग प्रदान करने वालों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा डॉ रवि सेन सर (PHC प्रभारी कटगी )का सहयोग तो सदा मेरे साथ हैं, उनके अतिरिक्त और मुख्यरूप से डॉ ऋषिकेश रात्रे सर(स्टेट टीम),डॉ वरुण साहू सर,डॉ शशि जायसवाल(NQAS नोडल ऑफिसर),डॉ अनुपमा तिवारी(DPM बलोदाबाजर),श्री परस सर, श्री दीपक सर, रीना मैडम,हर्षलता मैडम,श्री रवि अजगल्ले सर(BMO),मनोज सर(BPM),हेमंत सिन्हा सर (BDM),गौतम साहू सर,वीरेंद्र यादव सर, बोध राम साहू सर, अनुपूर्णा साहू (स्टाफ नर्स),कौशल वर्मा सर,एच डी पटेल सर(सेक्टर सुपरवाइजर),जे उपाध्याय मैडम, बिमला पटेल मैडम,सीमा साहू मैडम ,प्रिंशी धृतलहरे(CHO), ऋषिकेश साहू सर(R HO),श्रीमती जोईस चौहान(सरपंच )सूरज कैवर्त शिक्षक,आशा देवांगन,लक्ष्मी प्रसाद चौहान शिक्षक ,अमित कैवर्त,जय प्रकाश कैवर्त, मेघनाथ देवांगन ,कुमार रूपेश कैवर्त, निरंजन कैवर्त, मनीष कैवर्त, गोपाल कैवर्त शिक्षक ,धर्मेंद्र कैवर्त,भरत साहू जी ,मिश्री साहू सर,पूनम देवांगन की डंडा नाचा।

दिल्ली से आई डॉ टीम का आयुष्मान आरोग्य मंदिर और ग्रामवासी रामपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी परम्परा अनुरूप ढोल मंजीरा और छत्तीसगढ़ी नृत्य से भब्य स्वागत किया गया उन्हें स्वल्पाहार में मौसमी फल बेर,ठेठरी, खुरमी परोसे।वहीं दोहपर के भोजन का स्वाद तिंवरा भाजी, रखिया बड़ी और बिजौड़ी ने बढ़ाया ।हमारी इस छत्तीसगढ़ीया भोजन और संस्कृति से मेहमान स्वरूप पधारे दोनों डॉक्टर मैडम अति प्रभावित हुए।स्वागत लिए सरपंच महोदया श्रीमती जोईस चौहान की अगुवाई में ग्रामवासियों का भीड़ देखते ही बनता था।इसके साथ ही साथ आशा देवांगन का जलस्वच्छता समूह,गाँव से सक्रिय महिला राजकुमारी की सभी महिला स्वसहायता समूह, पोत राम कैवर्त, प्राथमिक एवं पूर्वमाध्यमिक शाळा के शिक्षकगण तथा विद्यार्थी,समीपस्थ ग्राम के मितानीन दीदी ,आँगन बाड़ी कार्यकरता सभी उपस्थित रहे।हम सभी ग्रामवासी की ओर से भाष्कर वर्मा सर,गंगा साहू मैडम और नीलम पटेल मैडम को सराहनीय सफलता के लिए धन्यवाद।

error: Content is protected !!